The Lallantop

बैंक लूटने के लिए उबर कैब में बैठकर आया, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा!

बैंक के बाहर खड़ा रहा ड्राइवर.

post-main-image
उबर करके बैंक लूटने पहुंच गया चोर!

आजकल के चोर, चोरी करने के लिए गजब के तरीके अपनाने लगे हैं. चोरों की इस अनोखी और हटके चोरी से जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक अनोखी चोरी अमेरिका में हुई है. यहां एक चोर बैंक लूटने के लिए उबर कैब (US Man Takes Uber To Rob A Bank) करके चला गया. इतना ही नहीं, उसने कैब वाले को उसके बाहर आने तक इंतजार करने के लिए भी कहा. आरोपी का नाम जेसन क्रिसमस है और वो 42 साल का है. जेसन मिशिगन के साउथ फील्ड का रहने वाला है. 

पुलिस ने जेसन को बुधवार को अरेस्ट कर लिया. फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो हंटिंगटन बैंक लूटने गया था. साउथ फील्ड पुलिस चीफ एल्विन बैरन ने बताया कि शहर के किसी बैंक में डकैती का ये एक अनोखा तरीका है. जेसन उबर (uber) में बैठकर बैंक में आया. उतरा, मास्क लगाया और फिर बैंक में चला गया. उसने फिरौती की मांग की और पैसे लेकर बाहर निकलकर कैब में बैठ गया. इस तरह से उसने डकैती को अंजाम दिया और फरार हो गया. देखिए ये वायरल वीडियो…

इसके बाद बैंक वालों ने 911 पर फोन किया. पुलिस बैंक आई और फिर सीसीटीवी के सहारे कार के नंबर देखे. इस तरह से पुलिस अधिकारियों ने ड्राइवर की पहचान की. पुलिस ने कैब वाले को हिरासत में लिया और पूछताछ की. ड्राइवर ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. वो निर्दोष है.' इसके बाद ड्राइवर पुलिस को उस लोकेशन पर ले गया जहां से चोर बैठा था. वहीं से पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाई और जमीन पर पटक दिया. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की एक मॉडल निकली!