The Lallantop

वंदे भारत में सेल्फी लेने चढ़ा, गेट बंद हो गया, पता है कितनी दूर जाकर उतरा?

टीटीई ने पकड़ा तो ये कहा

post-main-image
सेल्फी के चक्कर में फंसा शख्स

फरवरी 2019 में देश में पहली वंदे भारत (Vande Bharat Train) ट्रेन शुरू हुई थी. इसके बाद से ही ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. सोशल मीडिया पर ट्रेन के कई वीडियोज (Vande Bharat Train Viral Videos) देखने को मिल जाते हैं. इसमें यात्रा करने वाले लोग ट्रेन से जुड़े अलग-अलग वीडियो बनाते हैं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इस ट्रेन के साथ सेल्फी और फोटो लेने का लोगों में ऐसा क्रेज है कि कई बार ऐसा करने के चक्कर में लोग फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल इसी महीने (जनवरी) की 15 तारीख को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच देश की 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की. इसके एक दिन बाद जब ट्रेन राजमुंदरी स्टेशन पर आई तो एक शख्स ट्रेन में सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया. वो वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने के लिए चढ़ा कि कुछ देर में ट्रेन चलने लगी और ऑटोमैटिक गेट बंद हो गए. इसके चलते शख्स अंदर ही कैद हो गया. बाद में टीटीई से कहा तो टीटीई ने कहा कि अब अगले स्टेशन विजयवाड़ा पर ही उतरना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. आप भी देखिए...

राजामुंदरी से विजयवाड़ा के बीच की दूरी करीब 150 किलोमीटर है. शख्स को ना चाहते हुए भी 150 किलोमीटर का सफर करना पड़ गया. लोगों को इस वीडियो पर मौज आ रही है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हर किसी को थोड़ा और जागरूक रहना चाहिए. वरना चालान भी किया जा सकता है.' द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि लोग वंदे भारत की झलक पाने के लिए स्टेशन पर आ जाते हैं और फोटो के लिए ट्रेन में चढ़ जाते हैं. कृपया ऐसा ना करें.' रिपोर्ट के मुताबिक, वाल्टेयर डीआरएम अनूप सतपति ने बताया कि शख्स की पहले काउंसलिंग की गई और बाद में उसे बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया गया.' 

मालूम हो, ये ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलती है. ट्रेन करीब 700 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करती है. इस यात्रा में ट्रेन वारंगल, खाम्माम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी में रुकती है. लोगों ने तो इस मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता लेकिन जूनियर NTR के एक्सेंट को ट्रोल क्यों किया गया?