The Lallantop

रेस्टोरेंट गया, खाना खाकर बिल भरा लेकिन 5 मिनट तक TV की ओर देख खड़ा रहा, पता है क्यों?

असल फैन ऐसे ही होते हैं

post-main-image
लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए है

कुछ लोग होते हैं कि वे फिल्म को कहीं से भी देखें, उन्हें समझ आ जाती है. किसी भी रेस्टोरेंट, हज्जाम की दुकान में जाएं. टीवी पर चल रही फिल्म में रम जाते हैं. आलम ऐसा हो जाता है कि फिल्म देखते हुए खाना खाना तक भूल जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उसे भी एक ऐसा ही व्यक्ति दिख गया. सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि एक व्यक्ति बार में गया था. वहां भूल भुलैया फिल्म चल रही थी. उसने खाना-पीना कर लिया. बिल भर दिया लेकिन फिर भी 5 मिनट तक खड़ा रहा. इसकी वजह लोगों को पसंद आ रही है.

सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट के मुताबिक, एक शख्स एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया. उसने खाना खा लिया. बिल भी भर लिया फिर भी रेस्टोरेंट में लगे टीवी की ओर देखते हुए करीब 5 मिनट तक खड़ा रहा ताकि क्लाइमैक्स मिस ना कर दे. दरअसल रेस्टोरेंट में लगे टीवी पर उसकी पसंदीदा फिल्म भूल भुलैया चल रही थी. इस दौरान जब वो खाने का बिल देकर फ्री हुआ तो फिल्म में क्लाइमैक्स सीन आने वाला था. शख्स क्लाइमैक्स सीन को मिस नहीं करना चाहता था और इसी की वजह से पूरा क्लाइमैक्स सीन देखकर ही रेस्टोरेंट से गया.

एक ट्विटर यूजर ने इस शख्स की फोटो शेयर की और लिखा कि इस शख्स ने अपने खाने-पीने का बिल भरा लेकिन 5 मिनट तक खड़ा होकर टीवी पर मंजुलिका वाले का सीन का इंतजार करता रहा. मैं इसकी रेस्पेक्ट करता हूं.' इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि फिल्म का असली फैन ऐसा ही होता है. किसी ने कहा कि वे भी रेस्टोरेंट में ऐसा ही करते हैं.' एक ने लिखा कि इस शख्स की जगह मैं भी होता तो यही करता.' 

कुल मिलाकर लोगों को तो शख्स में अपनापन नजर आया है और इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: रेपो रेट से बढ़ेगी लोन की EMI, महंगाई से त्रस्त लोग अडानी और सरकार पर भड़के