The Lallantop

बिना हेलमेट बाइक चलाई तो ये बंदा आपके बगल में गाड़ी लगाएगा और फिर...

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है. चालान के लिए नहीं बल्कि अपनी जान के लिए. हेलमेट ने कई लोगों की जिंदगी बचाई है. फिर भी कई लोग होते हैं जो बिना हेलमेट के फर्राटे से बाइक ले जाकर सड़क पर धर्राटे काटते हैं. एक शख्स ऐसे ही लोगों को जागरूक करने का काम करता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक शख्स (Helmet Man Of India Viral Video) हेलमेट पहनकर एक्सप्रेसवे पर कार चला रहा है.

एक बाइक वाला बिना हेलमेट के उससे आगे चला जाता है. वो अपनी कार की स्पीड बढ़ाता है और फिर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लड़के को रोककर हेलमेट पहनाता है. उसे समझाता है कि बिना हेलमेट बाइक मत चलाओ चाहे कितनी ही जल्दी क्यों ना हो. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम राघवेंद्र सिंह है. बिहार के रहने वाले राघवेंद्र को 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है. राघवेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया. बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा. अंत में उसे पकड़ ही लिया.' पहले आप भी एक वीडियो देखिए...

इस वीडियो की लोग तारीफ कर रहे हैं और राघवेंद्र की मुहिम की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी रिप्लाई किया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि चिंता व्यक्त करने का ये सबसे संवेदनशील तरीका है.' 

राघवेंद्र को एक हादसे ने बदल दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले राघवेंद्र के एक दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस घटना ने राघवेंद्र को झकझोर दिया था. इसके बाद से राघवेंद्र ने तय किया कि वे हेलमेट के अभाव में किसी की मौत नहीं होने देंगे. अभी तक वे कई हजारों लोगों को हेलमेट पहना चुके हैं. साथ ही उन्हें कई संस्थाएं भी सम्मानित कर चुकी हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मंत्री से सवाल पूछा तो पत्रकार अरेस्ट? गुलाब देवी ने आरोपों पर क्या सफाई दी