बिहार के सारण जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. इस तरह की कहानियां अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती हैं. लेकिन विश्वजीत नाम के शख्स ने ये असल जिंदगी में किया है. पत्नी की खुशी के लिए उसने तीन साल पुराने प्रेमी से उसकी शादी करवा दी. पूरी कहानी काफी दिलचस्प है. मामला जिले के मढ़ौरा प्रखंड के मिर्जापुर गांव का है. यहां रहने वाला विश्वजीत एक दिन काम के सिलसिले में पटना जिले में चम्पापुर गया था. वहां उसकी मुलाकात आरती कुमारी से हुई और कुछ दिनों में दोनों के बीच प्यार हो गया. बात शादी तक पहुंच गई.
ससुराल से कीमती सामान ले प्रेमी के साथ जा रही थी, पति ने प्रेमी से ही करा दी शादी
कहानी बहुत दिलचस्प है. ससुराल में ही कराई गई शादी.
पता चला कि विश्वजीत से पहले आरती बरहपुर के रहने वाले अभिराज से प्यार करती थी. वो दोनों तीन साल से एक दूसरे को प्यार करते थे. आरती की शादी की बात सुनकर अभिराज सामने आया. उसने सबको बताया कि वो आरती से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है.
इसपर गांव में खूब बवाल हुआ और पंचायत बुलाई गई. अभिराज और आरती से सवाल जवाब हुए. इस दौरान आरती ने अभिराज को पहचानने से ही इनकार कर दिया और विश्वजीत से शादी करने की बात कही. तब गांववालों ने परिवार की सहमति से 30 अक्टूबर को आरती और विश्वजीत की शादी करवाई.
फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया. बीते 20 नवंबर की रात को आरती ने अभिराज को फोन कर अपने ससुराल बुलाया. आरती ने घर से कीमती सामान चुराकर उसके साथ जाने का प्लान बनाया. लेकिन गांववालों ने उन्हें देख लिया.
फिर पंचायत बैठी. आरती के परिवार को बुलाया गया. सहमति बनी कि आरती की शादी अभिराज से करवा दी जाए. इस बात से विश्वजीत भी राजी हो गया. आरती के ससुराल में ही उसकी शादी अभिराज से हुई. वो भी पहले पति की मौजूदगी में. बाकायदा भरी पंचायत के सामने एग्रीमेंट पेपर बनवाया गया, जिसपर आरती और अभिराज ने साइन किए. शादी देखने गांववालों की भीड़ जुटी रही.
देखें वीडियो- कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!