The Lallantop

इस शख्स ने 'बंद' रेस्टोरेंट से 10 सेकेंड में खाना मंगवा लिया, जानते हैं क्या ट्रिक लगाई?

जुगाड़ काम आ सकता है

post-main-image
बाईं फोटो वीडियो और दाईं फोटो सांकेतिक

एआई कितना भी स्मार्ट और अडवांस क्यों ना हो जाए, चैट जीपीटी (Chat GPT Viral News) जैसे कितने ही अडवांस टूल्स क्यों ना आ जाएं लेकिन जुगाड़ करने के मामले में इंसानी दिमाग को मात शायद ही कोई दे पाए. ऐसा कई लोगों का मानना है क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई कहानियां (Social Media Viral News) देखने को मिल जाती हैं. अब ऐसी ही एक और कहानी काफी पढ़ी जा रही है. एक लड़के को आधी रात में भूख लगी और उसने केवल 10 सेकेंड में खाना डिलिवरी करवा लिया. सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करके और वो भी उस दिन बंद हो चुके रेस्टोरेंट से. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर उसने ऐसा कैसे किया? चलिए आपको बताते हैं.

हुआ कुछ यूं कि केलब फ्रिजे़न नाम के ट्विटर यूजर को आधी रात में भूख लग गई. वो कोरामंगला मैकडॉनल्ड्स में खाने चला गया. वहां पता चला कि रेस्टोरेंट तो बंद हो गया. तभी उसने देखा कि ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाले डिलिवरी बॉय की खासी भीड़ थी. उसने फटाक से स्विगी खोलकर आउटलेट के बाहर से खाना ऑर्डर किया. अड्रेस लिखा मैकडॉनल्ड्स के बाहर.' डिलिवरी बॉय जैसे ही खाना लेकर सीढ़ियों से नीचे उतरा. केलब नीचे ही मिल गया. इस तरह से उसने केवल 10 सेकेंड में ही खाना खुद तक मंगवा लिया. केलब ने पूरा मामला ट्विटर पर शेयर किया. देखें ट्वीट...

इस ट्वीट के रिप्लाई में लोग अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि चैट जीपीटी हो या कोई और एआई टूल लेकिन इंसानी दिमाग को रिप्लेस नहीं कर पाएगा.' किसी ने लड़के के प्रजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की. कुछ लोगों ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाएं शेयर कीं. देखिए....

कुल मिलाकर लोगों को तो शख्स का ये आइडिया खासा पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है या कभी आपने भी कुछ ऐसा हटके किया हो तो हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: अडानी को पठान से जोड़ जनता ने गुड न्यूज खोज ली, क्या वापसी करेगा अडानी ग्रुप?