निदा साहब कह गए हैं कि कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता.. कहीं ज़मीन, कहीं आसमां नहीं मिलता. नहीं मिलता होगा. मगर बन्ने को चाहिए. बन्ने को अपनी बन्नी में कुछ बहुत ख़ास क्वॉलिटी चाहिए. क्या-क्या? कि उसका ऊंचाई-वज़न का अनुपात (BMI) 24 से कम हो, गृह-कार्यों में दक्ष हो, नौकरी को तरजीह न दे… अफ़ कोर्स.
सुंदर, सक्षम, घर-बच्चे संभालने वाली, BMI भी..., दुल्हन खोज रहे 'PhD' शख्स की डिमांड वायरल
सिंगर चिनमई श्रीपदा ने आदमी से शादी करने की ‘योग्यता’ की लिस्ट पोस्ट की. लिखा कि बना Ph D और गोल्ड मेडलिस्ट है. शेयर करते ही पोस्ट वायरल हो गया और इंटरनेट की जनता ने बने की लिस्ट देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.


सिंगर चिनमई श्रीपदा ने बन्ने से शादी करने की ‘योग्यता’ की लिस्ट पोस्ट की. लिखा कि बन्ना PhD और गोल्ड मेडलिस्ट है. शेयर करते ही पोस्ट वायरल हो गया और इंटरनेट की जनता ने बन्ने की लिस्ट देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. लेकिन पहला सवाल है कि…
बन्ने को क्या-क्या चाहिए?"सुंदर, सक्षम और अपने घर-परिवार के मामलों को संभालने के लिए समझदार होनी चाहिए. परिवार की जीवनशैली में रंग, रस और जीवंतता लाने के लिए जीवंत और ऊर्जा से भरी हुई होनी चाहिए. अगर उसका BMI 24 के अंदर है, तो आदर्श है.
अगर घर के सारे काम ख़ुद कर ले, सहायकों के बिना, तो बहुत अच्छी बात होगी. अगर नौकरी करती हो, तो उसके लिए उसकी नौकरी और कमाई के कोई मायने नहीं होने चाहिए. नौकरी करनी हो तो करें, मगर परिवार की ज़रूरतें ही प्राथमिकता होनी चाहिए."
बस? नहीं. इतनी मामूली अपेक्षाओं के बाद बंदे ने ये तक लिखा है कि योग्य स्त्री को दुनिया की हक़ीक़तों से परिचित होना चाहिए और उसकी सोच ‘तार्किक’ होनी चाहिए. यैह, राइट!
इस पंक्ति के ठीक बाद ये लिखने की भी ज़ुरअत कर दी कि शादी के सात सालों तक वो महिला कोई नौकरी नहीं कर सकती, क्योंकि वो इस शादी से एक बच्चा चाहते हैं और बच्चे के स्कूल जाने तक उसे अपने कर्तव्य के साथ ‘न्याय’ करना होगा.
ये भी पढ़ें - पूर्व पति से हर महीने 6 लाख का मेनटेनेंस मांग रही थी पत्नी, जज ने ऐसा सुनाया वीडियो वायरल हो गया
इंटरनेट की जनता तो वैसे ही तिल का ताड़ बनाने के लिए मशहूर है, ये तो फिर भी ताड़ी है. इस पोस्ट पर तो भर-भर के रिऐक्शन आए हैं. मगर सभी हंसी-मज़ाक-तंज़ से पहले एक ज़रूरी कॉमेंट. एक यूज़र ने लिखा है कि वो किसी तरह दूल्हे की फ़ोटो देखना चाहते हैं, कि वो ख़ुद कितना पानी में है. (येस, प्लीज़.)
ज़्यादातर कॉमेंट्स ऐसे ही थे कि ये बिल्कुल अवास्तविक और पुरातन है. ऐसी अपेक्षाओं के साथ तो कोई भी महिला राज़ी नहीं होगी और अगर ब्रो को बियाह करना है, तो सोच बदलनी होगी.
हालांकि, सब एक ही स्वर में नहीं थे. कुछ ने उसकी स्पष्टता और साफ़गोई की सराहना भी की है, कि उसे पता है उसे क्या चाहिए. सराहना गैंग का कहना है कि ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं, जिनके कोई सपने नहीं, घर पर रहना चाहती हैं और अगर हम आज़ाद-ख़याल महिलाओं को जज नहीं करते, वैसे ही होम-मेकर बनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को भी नहीं करना चाहिए.
कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने, इस पोस्ट को ही फ़र्ज़ी माना. दी लल्लनटॉप भी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
बाक़ी आप क्या सोचते हैं? कॉमेंट कर के बताइए.
वीडियो: जर्मन एथलीट एलिका श्मिट सबसे सेक्सी! सोशल मीडिया पर वायरल बातों का सच क्या है?















.webp)

.webp)
