The Lallantop

खड़गे के 'रावण' वाले बयान पर अहमद पटेल की बेटी बोलीं, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण, ऐसे बयान से बचना चाहिए'

PM मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के भीतर से मिली सलाह

post-main-image
मुमताज पटेल (बाएं) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (दाएं) के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया | फ़ाइल फोटो: मुमताज पटेल/ट्विटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर ‘रावण’ का नाम लेकर निशाना साधने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) चौतरफा घिर गए हैं. BJP तो हमलावर थी ही, अब कांग्रेस के अंदर से भी आवाज उठने लगी है. कांग्रेसी नेता उन्हें सोच-समझकर बयान देने की सलाह दे रहे हैं.

मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) गुजरात के भरूच की कांग्रेस नेता. सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल की बेटी. उन्होंने बिना नाम लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को इस तरह की टिप्पणियों से बचने की सलाह दी है. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान मुमताज पटेल से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष के रावण वाले बयान से पार्टी को चुनाव में नुकसान हो सकता है?

इस सवाल के जवाब में ,

'ये दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं कह रही, इस तरह के बयान जिस भी पार्टी में दिए जाते हैं, ये उसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. देखिए, जब बीजेपी इस तरह के विवादित बयान देती है तो बड़े चुपचाप तरीके से वोटर तक मैसेज पहुंचा देती है और उसपर कोई विवाद नहीं होता है.'

अहमद पटेल की बेटी ने नेताओं को सलाह देते हुए आगे कहा,

'मेरा मानना है कि इस तरह के बयान देने से हमें बचना चाहिए, क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है. इस तरह के बयान फिर चुनाव में दूसरी पार्टी को असली मुद्दों से बचने का मौका दे देते हैं. इससे नुकसान जनता का ही होता है... मैं सभी को कह रही हूं कि बहुत ही सोच-समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि (ऐसे बयानों का) दुरुपयोग हो जाता है और असली संदेश कहीं खो जाता है.'

Mallikarjun Kharge ने क्या कहा था?

गुजरात में सोमवार, 28 नवंबर को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था,

'क्या मोदी आकर म्युनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं. मुसीबत में मदद करने वाले हैं. आप तो प्रधानमंत्री हैं. आपको जो काम दिया गया है वो काम करिए. वो छोड़कर म्यूनिसपल कारपोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन... हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. हर जगह. कितने हैं भाई... क्या आपके रावण के जैसे 100 सिर हैं. क्या है समझ में नहीं आता.'

मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया. पीएम मोदी ने भी एक रैली में इस मुद्दे को उठाया और कहा, 'मैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्मान करता हूं. लेकिन वे मुझे 100 सिर वाला रावण बता रहे हैं. कांग्रेस नहीं जानती कि ये राम भक्तों का गुजरात है. वे राम भक्तों की धरती पर राम भक्तों के सामने मोदी के रावण की तरह 100 सिर बता रहे हैं.'

गुजरात चुनाव 2022: लल्लनटॉप पहुंचा ऐसे इंस्टिट्यूट, जहां के छात्र नौकरी लेते नहीं, देते हैं!