पेट्रोलियम यानी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) वगैरह को ‘काला सोना’ (Black Gold) भी कहा जाता है. ऐसा कहे जाने की वजह भी है, इसकी कीमत. पेट्रोल-डीजल कितना कीमती है, इससे तो हम सभी वाकिफ हैं. और जब हमारे यहां गोलगप्पे और चटनी तक को लेकर मार हो जाती है. तो डीजल फिर भी बड़ी चीज है. खबर है कि महाराष्ट्र में एक टैंकर पलटा (Maharashtra truck accident), जिसमें डीजल भरा हुआ था. फिर लोग उस पर ऐसा टूट पड़े कि वीडियो वायरल हो गया.
हाइवे पर पलटा टैंकर तो ‘काला सोना’ लूटने पहुंच गए तमाम लोग, वीडियो वायरल है
Highway पर एक टैंकर पलटा तो पास के गांव के लोग फौरन वहां पहुंचे. लेकिन ड्राइवर को बचाने नहीं, बल्कि Diesel लूटने. और ऐसा लूटने लगे कि लोग भूल ही गए कि इसमें जान का खतरा भी है.

इंडिया टुडे से जुड़े धनंजय साबले की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले का है. जहां मूर्तिजापुर तहसील के वनी रंभापुर नेशनल हाइवे में डीजल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया. फिर क्या था टैंकर से डीजल की धारा बहने लगी.
आस-पास के लोग फौरन इकट्ठा हुए. मगर ड्राइवर वगैरह की मदद करने के लिए नहीं. बहते हुए डीजल को भरने के लिए. कैन, ड्रम, बाल्टी और मग्गा, जिसके जो हाथ आया वही लेकर डीजल लूटने आ पहुंचा.
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद CA ने लड़की को 7 महीने का बिल भेजा, सिगरेट-अगरबत्ती का भी आधा पैसा मांगा, विद GST
जान का खतरा हो सकता है ये भी भूल गए लोगलेकिन लोग डीजल भरने में इतने मगन नजर आए कि लगता है वो भूल गए कि डीजल आग भी पकड़ता है. गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि घटना के बाद फौरन दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर सुनिश्चित किया कि कोई अनहोनी ना हो.
लेकिन बहती डीजल की धारा नहीं रुकी ना ही लोग रुके. जिसके बाद हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ. और पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला. लोगों को वहां से हटाया. फिर क्रेन मंगवाकर टैंकर को किनारे खड़ा किया गया.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें लोग ड्राइवर की मदद करने की बजाय शराब लूटने में लग गए थे. बताइए एक बोतल की कीमत इंसान की जान से भी ज्यादा हो गई. आपको क्या लगता है ऐसे हालात में लोगों को मदद पहले करनी चाहिए या…
वीडियो: सीएम नवीन पटनायक के कांपते हाथ वाले वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने क्या कहा?