महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Mela special Train) चलाने वाले एक लोको पायलट ने आगे ट्रेन चलाने से मना कर दिया. ट्रेन लगभग तीन घंटे तक रास्ते में एक स्टेशन पर खड़ी रही और इस दौरान यात्री परेशान होते रहे. यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा मचाया, तब रेलवे और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले पर कार्रवाई की. बताया जाता है कि ये कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वाराणसी के लिए जा रही थी.
बहुत थक गया हूं... रास्ते में महाकुंभ वाली ट्रेन छोड़कर चला गया ड्राइवर, पता है फिर क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से वाराणसी के लिए जा रही Maha Kumbh special Train. ट्रेन लगभग तीन घंटे तक रास्ते में खड़ी रही और इस दौरान यात्री परेशान होते रहे. वो नाराजगी जताते रहे. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों आस्थावान लोगों की भीड़ के मद्देनज़र रेलवे की लगातार स्पेशल लोकल ट्रेन चल रही हैं. दरअसल, लोको पायलट नत्थूलाल 31 जनवरी को तीर्थयात्रियों से भरी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन लेकर प्रयागराज रामबाग स्टेशन से रवाना हुए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जब ट्रेन मिर्जापुर के निगतपुर स्टेशन पहुंची, तब लोको पायलट नत्थूलाल ने स्टेशन मास्टर को मेमो देकर ट्रेन रोक दी. स्टेशन मास्टर ने यह जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी.
रिपोर्ट में लोको पायलट नत्थूलाल के हवाले से बताया गया है कि वे लगातार 16 घंटे से अधिक समय तक ड्यूटी पर थे. इस कारण उन्हें थकावट महसूस होने लगी थी जिसके बाद उन्होंने ट्रेन चलाने में असमर्थता जताते हुए कंट्रोल रूम से अलग व्यवस्था करने की गुजारिश की.
ट्रेन काफी देर रुकने से तीर्थयात्री परेशान हो गए. उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया. आजतक से जुड़े सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि ट्रेन चार घंटे से ज्यादा देर तक स्टेशन पर खड़ी थी. उन्होंने बताया,
“इस दौरान ट्रेन से निकलकर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस बल को बुलाना पड़ा.”
यह भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, "मरने वालों को मौत नहीं, मोक्ष मिला"
यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय से संपर्क किया. उनसे ट्रेन को जल्द से जल्द चलाने की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया. एडीजी पीयूष मोर्दिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) से मैटर का संज्ञान लेने को कहा गया.
क्षेत्राधिकारी सदर अमरबहादुर ने बताया कि नया चालक बुलाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. उन्होंने कहा,
“पुलिस को स्टेशन पर ट्रेन खड़े होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वाराणसी से लोको पायलट को बुलाकर ट्रेन को रवाना किया गया.”
स्टेशन अधिकारी ने यात्रियों को मामला समझाया और रेलवे अधिकारियों के साथ दूसरे लोको पायलट को बनारस से बुलाया गया. ट्रेन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना किया गया.
वीडियो: Prayagraj: भगदड़ के बाद महाकुंभ के दौरे पर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ