13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो गया. अवसर धर्म से जुड़ा था लेकिन इंटरनेट ने भी इसे खूब सेलिब्रेट किया, महाकुंभ से कुछ ऐसे मोमेंट भी आए जो भयंकर वायरल (Mahakumbh Viral Moments) हुए, लोगों को गुदगुदाया, इंगेज रखा, सोचने को मजबूर किया.
आस्था, व्यवस्था और जुगाड़... महाकुंभ 2025 के ये वायरल मोमेंट्स आपने मिस तो नहीं किए!
महाकुंभ से कुछ ऐसे मोमेंट आए जो भयंकर वायरल हुए, लोगों को गुदगुदाया, इंगेज रखा, सोचने को मजबूर किया.

शुरुआत हुई थी उन बाबाओं के वीडियो से जो रिपोर्टर्स को पीटते नज़र आ रहे थे, कोई मुक्का मार रहा था कोई चिमटा चला रहा था. कोई गालियां बक रहा था. पहले लोग ‘यूट्यूबर्स की कुटाई’ जैसे शब्द सुन खुश से हुए फिर जल्द ही गड़बड़ समझ भी आने लगी.
कुंभ की शुरुआत ही थी. एक बुजुर्ग का वीडियो खूब चला. जो बातें कही जा रही थीं, वो एक किस्म का चुटकुला था जो पुरुष सदियों से मारकर फनी बनने की कोशिश करते हैं कि ‘बीवी खो क्यों नहीं जाती.’ बुजुर्ग कह रहे थे “पहले कुंभ में कोई खोता था तो सालों बाद मिलता था. हम गए कुंभ में नहाने के लिए, हमारी औरत 3 बार खोई और आधे घंटे के बाद पुलिस ने लाकर हाजिर कर दिया. ये व्यवस्था खराब है.”
इंदौर की मोनालिसाइंदौर की माला बेचने वाली एक लड़की ने लोगों का ध्यान खींचा. अतिरेक के बीच उसकी आंखों को लोगों ने दुनिया की सबसे सुंदर आंखें बता डाला. धार्मिकों ने कहा, धर्म पर ध्यान दीजिए, युवती पर नहीं. कई ऐसे वीडियोज भी आए जहां लोग उससे बदतमीज़ी करते हुए दिखे. कुछ में वो फोन फेंकते दिखी. किन्हीं डायरेक्टर कहे जा रहे सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म भी ऑफर की. अब मोनालिसा के ऑडिशन के वीडियोज वायरल होते रहते हैं.
खबरें चलाने के लिए मीडिया ने हर्षा रिछारिया नाम की इनफ्लुएंसर को ‘कुंभ की सबसे सुंदर साध्वी’ का तमगा दे दिया. जल्द ही उनके नए-पुराने वीडियोज़ वायरल हुए. इंस्टाग्राम की रीलें देख आलोचना भी होने लगी. कालांतर में वो कहती रह गईं कि वो साध्वी नहीं हैं लेकिन देर ही चुकी थी. अमृत स्नान में उन्हें शामिल कराने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बैठाने को लेकर विवाद हुआ. कुंभ छोड़ने की खबरें आईं, रोते हुए खुद को टेंट में कैद करने जैसे अपडेट्स भी आते रहे. उनसे जुड़े विवाद अब भी नहीं थमे हैं. परिवार ने उनकी फ़र्ज़ी आईडी और AI से बने वीडियोज़ की शिकायत की है. एमपी साइबर सेल पर भी तेज एक्शन न लेने के आरोप लगाए हैं.
ममता कुलकर्णीमहाकुंभ 13 जनवरी को शुरु हुआ था. 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी की एक फोटो वायरल हुई. फोटो एकदम फ़िल्मी थी. ममता कुलकर्णी बीच में बैठी हैं, उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जा रहा था. खूब बवाल हुआ. 31 जनवरी को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने एलान किया कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से हटाया जाता है. 10 फरवरी को ममता कुलकर्णी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. कुछ दिन बाद ख़बर आई कि इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो वो पद पर बनी रहेंगी. बाद में अखाड़े के आपसी लोगों के झगड़े भी चर्चा में बने रहे.
IIT बाबाIIT का इंजीनियर महाकुंभ में बाबा के नाम से वायरल हुआ. असली नाम अभय सिंह. फेमस हुए फिर गायब हो गए, उनके ही अखाड़े वालों ने आरोप लगा दिए कि कुछ भी बोलने की आदत है, नशे की आदत है. आरोपों के बीच लौटे, लौटे तो लोगों ने धीरे-धीरे अभय सिंह की बातें समझनी शुरु कीं, पता चला समझने लायक कुछ है नहीं, समझ आया कि ये बस यैपर हैं. बीच में इंस्टा की प्रोफ़ाइल वायरल हुई, दिखाया गया कि बाबा सिर्फ युवतियों को फॉलो करते हैं. उस पर ट्रोल हुए. लोगों ने नशे करने के आरोप लगाए. इंटरव्यूज में रोते. इंस्टा लाइव में ‘तुम सबको सुदर्शन चक्र से काट दूंगा’ सरीखी बातें कहते दिखे. इन सब के बाद बचा चार्म भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले भारत की हार का दावा करने के बाद चला गया. अब सफाई देते हैं, वो वायरल नहीं होती.
अंबानी की टाइमिंग“अमीर कर रहे हैं तो तो ठीक ही कर रहे होंगे” की भावना वाला एक वीडियो दिखा. मुकेश अंबानी भी महाकुंभ पहुंचे थे. जिस जगह पर अंबानी स्नान कर रहे थे, उसी से थोड़ी दूर नहाती हुई युवती ने वीडियो बनाया और लिखा कि अगर अंबानी इस वक़्त नहा रहे हैं तो पक्का ये नहाने का सबसे अच्छा समय होगा. अंबानी ने जो फल पूजा के बाद बहाया था वो भी इन यूजर को मिल गया और उन्होंने कहा कि ये फल उन्हें मिला तो वो भी अंबानी जैसे करोड़पति बन सकते हैं.
दातुन बेच पैसे कमाएआपदा में भी अवसर तलाशने वाला समय है. फिर महाकुंभ तो अवसर ही अवसर दे रहा था. जनवरी में एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने दावा किया कि उसने सिर्फ पांच दिनों में दातुन बेचकर 30 से 40 हजार रुपये कमा लिए. युवक की कहानी इसलिए भी वायरल हुई क्योंकि इस आइडिया का क्रेडिट उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया. उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा था कि महाकुंभ के दौरान कोई टेंपरेरी बिजनेस करे जिससे कुछ पैसे कमाए जा सकें. वायरल वीडियो को एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने शेयर किया था, जो महाकुंभ में गया था. इस कहानी से इंटरनेट ने शिक्षा ली कि 'पसंदीदा औरत की बात सुनने में फायदा होता है.' कुछ ने 'Men in love' वाले कॉमेंट भी किए.
स्टार्ट अप - डिजिटल स्नानएक शख्स फोटो के जरिए लोगों को कुंभ स्नान करवा रहा था. शख्स का कहना था कि आप उसे अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भेजिए और वो उसको संगम में डुबाकर आपको घर बैठे कुंभ का स्नान करवा देगा. इस स्नान को उसने 'डिजिटल स्नान' का नाम दिया था. जिसके लिए वो लोगों से 1100 रुपये लेता था.
इस पर लोग बंटे हुए नज़र आए. किसी ने इसे अच्छी तकनीक बताया. कहा जो लोग नहाने नहीं जा सकते वो भी नहा सकते हैं. मगर कई लोगों ने इसे बेवक़ूफी बताया.
फोन से डुबकी लगवाईकुंभ में आने की आस्था थी पर व्यवस्था नहीं हुई तो उसका जुगाड़ भी इस महाकुंभ में दिखा. फोटो की डुबकी तो लगवाने वाले स्टार्टअप के अलावा यहां टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया गया. एक महिला ने अपने करीबियों को वीडियो कॉल के जरिए कुंभ स्नान करवा दिया, वो भी अपना मोबाइल डुबाकर. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने महिला को 'गोपी बहू' का अपडेटेड वर्जन बता दिया. ये वीडियो 24 फरवरी को शिल्पा चौहान नाम की यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जिसके बाद लोगों ने "सारा इंस्टाग्राम भी नहा लिया, थैंक्यू" और "पूरा मोबाइल समाज डरा हुआ है." जैसे कॉमेंट किए.
भंडारे में 'हैरी पॉटर'एक वीडियो के साथ दावा आया कि हैरी पॉटर खुद आकर भंडारा खा रहा है. मगर भंडारा खाता हुआ शख्स हैरी पॉटर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है, उनके जैसा दिखता है. जो इंसान भंडारा खा रहा था, उसका नाम निकोलो है. निकोलो फोटोग्राफर हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल nico.photographing पर वो अपनी खींची फोटोग्राफ्स अपलोड करते रहते हैं.
पहली नजर में इस दावे पर भरोसा भी हो जाता है, क्योंकि महाकुंभ में कई जानी मानी हस्तियां भी पहुंची थीं. लेकिन हमें कहीं भी इस खबर प्रमाणिक रिपोर्ट्स नहीं मिल सकीं. थोड़ी सी खोजबीन करने पर @nico.photographing का एक इन्स्टा हैंडल मिला जिस पर ये वीडियो दिखी. ये अकाउंट एक फ्रीलांस फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा का है.
इसको ऐसे भी देख सकते हैं कि डिवाइडेड बाय नेशन्स, यूनाइटेड बाय भंडारा!
भेड़चाल का असर भी नज़र आया. हंसी-मज़ाक या अनजाने में किसी ने फ्लाईओवर को छू दिया होगा बाकियों ने भीड़ वाला काम दोहराया. उचक-उचककर फ्लाईओवर को छूकर आशीर्वाद लेने वालों की भीड़ लग गई.
पुलिसवाले की 37 साल बाद दोस्त से मुलाकातकुंभ में लोगों के बिछड़ने की कहानी खूब चलती है लेकिन इस महाकुंभ में दो दोस्तों के मिलने की कहानी भी खूब वायरल हुई. पुलिसवाले ने क्लासमेट से मिलाया और तारीफ हुई तो कहा, काश यही तारीफ पहले हो गई होती. वीडियो क्यूट था, खूब चला.
इस लिस्ट में हमसे क्या छूटा वो आप कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
वीडियो: महाकुंभ के आखिरी दिन क्या दिखा?