The Lallantop

यूपी: कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, हाई कोर्ट पहुंची थी मस्जिद कमेटी, लेकिन...

Kushinagar Bulldozer Action: Madni Masjid हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी हुई है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है.

post-main-image
कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर (फोटो: आजतक)

यूपी के कुशीनगर में प्रशासन ने 25 साल पुरानी मदनी मस्जिद को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है (Madni Masjid Bulldozer Action). ये मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी हुई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. इस संबंध में नगरपालिका ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी से मांग की थी कि वे मस्जिद से जुड़ा नक्शा और फाइल्स को प्रस्तुत करें. लेकिन प्रशासन ने कहा कि उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका ने रविवार, 9 फरवरी को कार्रवाई शुरू की.

क्या है पूरा मामला? 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 में इस मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. उस वक्त सिर्फ दो मंजिला भवन का नक्शा ही पास था. इसके ऊपर बाद में दो मंजिल इमारत का निर्माण और कराया गया. जो विवाद का कारण बना. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. शिकायत के बाद प्रशासन ने 18 दिसंबर 2024 को जांच शुरू की. जिसमें अनियमितताओं के आरोप लगे. ये जांच 23 दिसंबर को पूरी हुई. 

ये भी पढ़ें: 1000 पुलिसवाले, 8 SDM, एक KM तक बैरिकेडिंग... भोपाल में 110 दुकानों पर चला बुलडोजर

तीन बार दिया गया नोटिस

जांच के बाद नगरपालिका ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी को तीन बार नोटिस जारी किया. प्रशासन ने कमेटी से मांग की कि वो मस्जिद से जुड़ा नक्शा और फाइल्स को प्रस्तुत करे. लेकिन दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम पक्षकारों की ओर से प्रशासन को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई.

वहीं, मस्जिद पक्षकारों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 8 फरवरी तक स्टे लेकर बुलडोजर कार्रवाई पर ब्रेक लगवा दिया. लेकिन 9 फरवरी को स्टे खत्म होते ही भारी फोर्स के साथ 5 बुलडोजर के साथ अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. इस कार्रवाई के दौरान SP कुशीनगर संतोष मिश्रा, CEO कसया कुंदन सिंह समेत कई थानों की पुलिस और BSF बल तैनात रहा.

वीडियो: UP की 180 साल पुरानी नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर चलने के पीछे की कहानी क्या है?