The Lallantop

दादा की हालत बिगड़ी तो अस्पताल में बाइक लेकर घुसा शख्स, VIDEO वायरल

बाइक चला रहा शख्स अस्पताल का ही कर्मचारी है. वो संविदा पर अस्पताल में काम करता है.

post-main-image
शख्स ने एक बीमार दादा को बाइक पर अस्पताल पहुंचाया. (फोटो: वायरल वीडियो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बुजुर्ग शख्स की जान बचाने के लिए कुछ अलग किया गया. कुछ ऐसा जो आम तौर पर देखने नहीं मिलता है. आनन-फानन में बुजुर्ग को बाइक पर अस्पताल पहुंचाया गया. ऐसा अस्पताल के एक कर्मचारी ने किया. रोकने पर उसने खुद को अस्पताल का स्टाफ मेंबर बताया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सतना जिले की है. यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक शख्स अपने बीमार दादा जी को बाइक पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस जाता है. वीडियो में शख्स के दादा बेसुध हालत में पड़े हुए हैं. वीडियो में लोग उसे ऐसा करने के लिए टोक भी रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स अस्पताल का ही कर्मचारी है. वो संविदा पर अस्पताल में काम करता है. शख्स अस्पताल में मरीजों का रिकॉर्ड बनाने का काम करता है. इधर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: स्कूल में देसी कट्टा लेकर घुसा शख्स, सातवीं में पढ़ने वाले बच्चे को गोली मार दी!

सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इसकी सराहना की तो किसी ने आलोचना. विजय डीजे नाम के यूजर ने कहा कि इमरजेंसी सर्विस ना होने के चलते लोगों को ऐसा करना पड़ता है.

आनंद कुमार को बाइक चलाने वाले शख्स में सिग्मा साइन दिखे.

एक यूजर ने इसे थ्री इडियट्स फिल्म से जोड़ दिया.

सैयद अनस ने लिखा कि सबको ऐसा पोता मिलना चाहिए.

एक यूजर ने प्रशासन के खिलाफ जांच की मांग कर दी.

मनीषा सोनू ने लिखा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, नियमों से पहले जान होती है.

इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: जॉनी सिंस के साथ रणवीर सिंह Ad में दिखे टीवी सीरियल की पैरोडी देख जनता बौराई