The Lallantop

चेकिंग में अधिकारी ने बोला 'झूठ', नाराज मंत्री ने सबके सामने माला पहना दी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल

Advertisement
post-main-image
मंत्री ने पहना दी 'झूठ' की माला

मंत्रियों के औचक निरीक्षण के कई सारे वीडियोज सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Viral Video) से सामने आया. कह लीजिए कि अजब एमपी से एक गजब वीडियो देखने को मिला है. इस वीडियो में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar Viral Video) गुना नगरपालिका परिषद अधिकारी से अपनी नाराजगी अलग अंदाज में जाहिर करते नजर आए. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगरपालिका अधिकारी को ‘झूठ’ की माला पहनाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

दरअसल बुधवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने एक दिवसीय दौरे के लिए गुना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ जगहों का औचक निरीक्षण किया. इन्हीं में से एक गुना नगर पालिका कार्यालय भी शामिल था. अपने इस निरीक्षण में मंत्री जी को कई खामियां दिखीं. इस दौरान मंत्री जी ने चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (सीएमओ) ईशांक धाकड़ से सरकारी योजनाओं और लाभार्थियों संबंधी कुछ सवाल-जवाब किए. अपने जवाब में सीएमओ ने कथित तौर पर फर्जी आंकड़े पेश कर दिए. इन जवाबों से मंत्री जी संतुष्ट नहीं हुए. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए….

Advertisement

इस पर मंत्री जी को गुस्सा आ गया. अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए मंत्री जी ने एक माला मंगवाई और फिर सबके सामने सीएमओ को पहना दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री ने सीएमओ से कहा कि अगर ऑफिस रोज खुलता है तो इसमें जाले क्यों लगे हैं? माला पहनाते हुए मंत्री जी ने कहा कि ये झूठ की माला है. झूठ बोलने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. साथ में मंत्री जी ने सीएमओ के सामने हाथ जोड़ दिए. इसका वीडियो काफी चल रहा है. लोगों ने कहा कि एमपी अजब है. मालूम हो कि प्रद्युम्न सिंह तोमर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से विधायक हैं. मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए थे.

 वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

देखें वीडियो- बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का ये वीडियो क्यों वायरल हो रहा?

Advertisement