The Lallantop

कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी अनाथ बच्चों के साथ फाइव स्टार पहुंचे और दिवाली मनाई

लोग तारीफें कर रहे हैं.

post-main-image
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी.

27 अक्टूबर. हर किसी ने अपने-अपने तरीके से दिवाली सेलिब्रेट की. किसी ने ढेर सारा खाना बनाया, तो किसी ने घर सजाया. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी दिवाली मनी, जो वाकई काफी अलग थी. ये दिवाली मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने मनाई. उन्होंने अनाथालय, गरीब और दिव्यांग बच्चों के साथ दिवाली मनाई.

जीतू पटवारी इन सारे बच्चों को लेकर इंदौर के फाइव स्टार होटल रेडिसन पहुंचे और उनके साथ लंच किया. उन्होंने ट्विटर पर कई सारे पोस्ट भी शेयर किए. एक वीडियो भी डाला, जिसमें जीतू बच्चों के साथ बस में सफर करते दिख रहे थे. उन्होंने वीडियो के पोस्ट में लिखा,

'दिवाली पर अनाथालय, गरीब बस्ती और दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियों का पर्व मनाने हेतु होटल रेडिसन जाते वक्त बड़े आनंद की अनुभूति हुई. वाकई हम जब किसी और के जीवन में खुशियों का दीप जलाने की कोशिश करते हैं, तो उनकी प्रसन्नता हमें अभिभूत कर देती है.'

जीतू पटवारी 45 साल के हैं. इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक हैं. पहली बार साल 2013 में राऊ के विधायक बने थे. 2018 में भी राऊ के लोगों ने जीतू को ही चुना.


वीडियो देखें: