मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई (MP Guna Clash). इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. ये जुलूस BJP पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह और उनके समर्थकों की अगुवाई में निकाला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, अभी स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की खान समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
MP: हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव, नौ आरोपी अरेस्ट
MP Guna Clash: घटना उस वक्त घटित हुई, जब हनुमान जयंती के मौके पर निकाला गया जुलूस एक मस्जिद के पास से गुजर रहा था. तभी मस्जिद में मौजूद लोगों और जुलूस में शामिल लोगों के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ के लोगों ने क्या बताया?

घटना उस वक्त घटित हुई, जब जुलूस में शामिल कई लोग शनिवार, 12 अप्रैल की रात करीब 8 बजे एक मस्जिद के पास से गुजर रहे थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कथित तौर पर DJ पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया गया. जुलूस को मस्जिद के आगे रोक दिया गया. हिंसा को लेकर आजतक की टीम ने मदीना मस्जिद के मौलवी आतिश फारूक से बातचीत की. आतिश ने बताया,
'शाम 7 बजे की बात है. शाम की नमाज खत्म हो गई थी. इसी दौरान हनुमान जयंती का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल कुछ लोग मस्जिद के पास पहुंचने पर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. जिससे हिंसा भड़क गई.'
उन्होंने ये भी कहा कि हनुमान जयंती जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने मस्जिद के पास मौजूद लोगों को उकसाया, जिसके बाद पथराव की घटना शुरू हुई.
वहीं, यहां रहने वाले पुरुषोत्तम ने बताया कि जुलूस यात्रा के दौरान सबसे पहले मस्जिद की तरफ से पथराव किया गया. इसके बाद लगातार पत्थरबाजी की गई. जिससे मेरे घर के अंदर तक पत्थर आ गए. उनके मुताबिक पत्थरबाजी के दौरान दुकानों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर SP संजीव कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों के सदस्यों ने चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान जुलूस में शामिल BJP पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह का 11 वर्षीय बेटा अकुल कुशवाह घायल हो गया. घटना के बाद ओमप्रकाश कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: 'रामनवमी जुलूस निकाला ही नहीं गया...' बीजेपी के जुलूस पर हमले वाले आरोपों पर कोलकाता पुलिस की सफाई
इस मामले को लेकर गुना के ASP मान सिंह ठाकुर ने कहा,
"हम रात से ही पूरे इलाके पर नज़र रखे हुए हैं और स्थिति नियंत्रण में है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करेंगे. हमने कुछ लोगों को चिन्हित किया है. हमने फुटेज देखी है, कुछ को हिरासत में लिया गया है."
SP संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि फिलहाल, अभी स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
वीडियो: कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव की अफवाह, 200 पर FIR