मध्यप्रदेश में एक महिला कथित तौर पर अपने पति को शादी की रात चूना लगाकर फरार हो गई. आरोप है कि दुल्हन अपने पति के दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका लाखों रुपये का सामान लेकर चंपत हो गई. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शादी की अगली रात दुल्हन बेहोशी वाला दूध पिलाकर लाखों का सामान ले उड़ी, दूल्हे का मोबाइल भी नहीं छोड़ा
राजदीप के पिता अशोक रावत का कहना है कि गांव के पुजारी सुकन महराज ने उनके बेटे का विवाह तय कराया था. उन्हें जानकारी दी गई थी कि महिला महोबा के चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है. वहीं से ही महिला की मुंह दिखाई की रस्म पूरी हुई और विवाह तय हो गया.
यह घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर के कुलवारा गांव की है, जहां के राजदीप रावत की शादी 11 दिसंबर को यूपी के चरखारी की खुशी तिवारी से हुई थी. शादी हिंदू रीति-रिवाज से कुलवारा के मंदिर में हुई थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की अगली रात खुशी ने राजदीप के दूध में नशीला पदार्थ मिला दिया. इससे राजदीप बेहोश हो गया.
चोरी के बाद राजदीप का कहना है,
“हम लोग रात 10 बजे घर में गए. लगभग 11:45 तक दोनों ने बातचीत की. इसके बाद उसने मुझे दूध के गिलास में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. मैं उसे पीने के बाद बेहोश हो गया और मुझे छतरपुर के जिला अस्पताल में होश आया. वो घर से 10 तोला सोना और मेरा मोबाइल लेकर भाग गई. मेरे साथ धोखा हुआ है.”
रिपोर्ट के मुताबिक, मौका पाकर खुशी कथित तौर पर 8-10 लाख की संपत्ति लेकर वहां से फरार हो गई. इसमें सोने-चांदी के गहनों के अलावा राजदीप रावत का मोबाइल भी शामिल है.
राजदीप के पिता अशोक रावत का कहना है कि गांव के पुजारी सुकन महराज ने उनके बेटे का विवाह तय कराया था. उन्हें जानकारी दी गई थी कि महिला महोबा के चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है. वहीं से ही महिला की मुंह दिखाई की रस्म पूरी हुई और विवाह तय हो गया.
यह भी पढ़ें:यूपी बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान पर करीब दो करोड़ का जुर्माना ठोका
राजदीप के पिता ने इस घटना को लेकर 13 दिसंबर को केस दर्ज कराया. नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा, “इस मामले में खुशी तिवारी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला अभी विवेचना में है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की जाएगी.”
वहीं, परिवार ने अपना सामान बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पीएम मोदी ने फोन मिलाया, राहुल और प्रियंका ने संसद में क्या कर दिया?