The Lallantop

MP Cabinet Expansion: कैलाश विजयवर्गीय के अलावा किस-किस ने ली शपथ? OBC से कौन बना मंत्री?

कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 18 विधायक कैबिनेट मंत्री बने. 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं चार विधायकों को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

post-main-image
सभी कैबिनेट मंत्रियों में से 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. सात मंत्री जनरल कैटेगरी के हैं. (फोटो- ट्विटर)

मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. नए-नए मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार में 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है (MP cabinet ministers oath). इनमें से 18 विधायकों कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं चार विधायकों को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है-

- कैलाश विजयवर्गीय
- प्रद्युमन सिंह तोमर
- तुलसी सिलावट
- एंदल सिंह कंसाना
- नारायण सिंह कुशवाहा
- विजय शाह
- राकेश सिंह
- प्रह्लाद पटेल
- विश्वास सारंग
- गोविंद सिंह राजपूत
- करण सिंह वर्मा
- इंदर सिंह परमार
- संपतिया उईके
- उदय प्रताप सिंह
- राकेश शुक्ला
- निर्मला भूरिया
- नागर सिंह चौहान
- चैतन्य कश्यप

इन्हें बनाया गया राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  

-कृष्णा गौर 
-धर्मेंद्र लोधी 
-दिलीप जायसवाल 
-गौतम टेटवाल 
- लेखन पटेल 
- नारायण पवार

(ये भी पढ़ें: मोहन यादव को पता होता कि CM बनेंगे, तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई ना करते)

राज्यमंत्री कौन-कौन बना?
-राधा सिंह 
-प्रतिमा बागरी 
-दिलीप अहिरवार 
-नरेंद्र शिवाजी पटेल

बताया गया है कि पद की शपथ लेने वाले 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. सात मंत्री जनरल कैटेगरी के हैं. वहीं अनुसूचित जाति (SC) के चार और अनुसूचित जनजाति (ST) से पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा,

“मैं आज शपथ ले रहे सभी मंत्री मित्रों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. वो अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ पूरी निष्ठा और लगन से प्रदेश की जनता की सेवा का एक नया इतिहास रचेंगे.”

शिवराज ने आगे कहा कि उन्हें ये भी विश्वास है कि संकल्प पत्र में बीजेपी ने जो संकल्प व्यक्त किए हैं उन संकल्पों को भी पूरा करने में ये टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

सिंधिया समर्थक 3 विधायक मंत्री बने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 3 विधायक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं शिवराज सरकार में मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी और बृजेन्द्र सिंह यादव को मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

वीडियो: 'खुले में मांस बंद, तेज़ स्पीकर बंद' शिवराज सिंह चौहान की विदाई के बाद एमपी के नए सीएम का काम शुरू!