बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) मंगलवार, 14 जून को भोपाल से ओरछा पहुंची थीं. वहां उन्हें एक शराब की दुकान दिख गई, तो उन्होंने दुकान पर गोबर फेंक दिया. उन्होंने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है और इसका वीडियो भी शेयर किया है. बताया जा रहा है कि शराब की वो दुकान ओरछा में प्रवेश करते ही मेन रोड पर खुली है. वहीं, उमा भारती के मुताबिक लंबे समय से स्थानीय लोग इस दुकान का विरोध कर रहे हैं और शराब की दुकान उस जगह पर नहीं होनी चाहिए.
शराब की दुकान पर गोबर फेंककर उमा भारती बोलीं- यह राज्य 'उड़ता मध्य प्रदेश' न बन जाए
उमा भारती ने दुकान पर गोबर फेंकने का वीडियो खुद शेयर किया है
उमा भारती ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
शराबबंदी राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है. समाज की शक्ति और एकता से ही इसका समाधान होगा, किंतु ओरछा के दरवाजे पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते और जाते हुए यह शराब की दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है.
घटना का वीडियो शेयर करने के बाद उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि ओरछा के प्रमुख प्रवेश द्वार पर इस दुकान की मंजूरी नहीं है. उन्होंने लिखा कि यहां पर शराब की दुकान खोलना अपराध है.
हालांकि, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दुकान उसी जगह पर है, जहां मंजूरी दी गई थी.
वीडियो में उमा भारती को दुकान पर गोबर फेंकते देखा जा सकता है. उन्होंने अपने ट्वीट में भी लिखा,
मैंने देसी गाय के गोबर की छिटकी शराब की दुकान पर डाल दी, यहां तो देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब की बोतलों का अंबार लगा हुआ था.
एक अन्य ट्वीट में उमा भारती ने बताया कि जब रामनवमी के दीपोत्सव पर्व पर वो ओरछा आई थीं, तब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आए थे और उसी के दो-तीन दिन बाद उन्होंने एक बैठक में सीएम शिवराज से शराबबंदी को लेकर बातचीत की थी. उमा भारती ने बताया कि उस समय इस पर विचार करने के लिए कुछ समय लगने की बात कही गई थी.
उमा भारती ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भोपाल में पार्टी संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में घोषित नई शराब नीति को वापस लेकर नई संशोधित शराब नीति लाई जा सकती है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार की आबकारी नीति 2022-23 में अंग्रेजी शराब की खुदरा कीमतें 20 फीसदी तक कम की गई हैं. इसके अलावा सरकार ने राज्य के सभी हवाई अड्डों पर और 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के सुपर मार्केट में शराब की खुदरा बिक्री की मंजूरी भी दी है.
'उड़ता पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बन जाए'उमा भारती ने लिखा कि वो चाहती हैं कि मध्य प्रदेश में क्रमिक शराबबंदी हो और मध्य प्रदेश उड़ता पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बन जाए. उन्होंने ट्वीट किया,
मैं कल ओरछा में थी. अब मैं छिंदवाड़ा के ग्राम जामसांवली में श्री हनुमान जी के दर्शन करते हुए बीच में बरमान घाट पर नर्मदा जी की धारा को मत्था टेकते हुए 19 जून को नागपुर पहुंचूंगी. जहां इस विषय का अंतिम निष्कर्ष मिलेगा, तब तक मुहिम जारी रहेगी, लेकिन इस बारे में मैं प्रचार से परहेज रखूंगी क्योंकि मेरी यही मनोकामना है कि मध्य प्रदेश में क्रमिक शराबबंदी हो और मध्य प्रदेश उड़ता पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बन जाए.
बता दें कि इससे पहले मार्च में भी उमा भारती एक शराब की दुकान में घुस गई थीं और पत्थर मारकर शराब की बोतलों को तोड़ दिया था. इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला था. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से राज्य में शराबबंदी की मांग कर रही हैं. वो पहले भी कई बार शराबबंदी के लिए अभियान शुरू करने की कोशिश कर चुकी हैं.