The Lallantop

MP Election: केंद्रीय मंत्रियों को विधायकी लड़वाएगी BJP, कांग्रेस बोली- 'कुंभकर्ण, मेघनाद आ गए'

मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में BJP ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों को चुनाव में उतारा है.

post-main-image
इस लिस्ट में BJP ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों को चुनाव में उतारा है. (फ़ोटो/आजतक)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है (BJP 2nd list Madhya Pradesh Election). इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में BJP ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों तक को चुनाव में उतारा है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव अभियान के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, एक और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय, सांसद राकेश सिंह, सांसद उदयप्रताप सिंह और सांसद रीति पाठक जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इससे पहले BJP ने अपनी पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.

दूसरी लिस्ट में ये नाम शामिल हैं

मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. और इस साल के अंत में यहां चुनाव होने हैं. लिस्ट के मुताबिक प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर, फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास (अजजा), नरेंद्र सिंह तोमर को दिमगी से टिकट मिला है. इसके अलावा राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, रीती पाठक को सीधी, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से चुनाव टिकट दिया गया है.

बाकी इस लिस्ट में श्योपुर से दुर्गा लाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुडडू, भितरवार से मोहन सिंह राठौर, डबरा से इमरती देवी, सेवढा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, राघौगढ़ से हरेंद्र सिंह बंटी, देवरी से ब्रजबिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, डिंडौरी से पंकज टेकाम, कटंगी से गौरव पारदी, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और परासिया से ज्योति डहेरिया को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट में कौन? CM बघेल बोले- 'कुछ खास नहीं'

वहीं घोंडाडोगरी से गंगाबाई उइके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, आगर से मधु गहलोत, शाजापुर से अरूण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्रहाम्णे, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बरडे, थांदला से कल सिंह भांवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा, देवपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर -1 से कैलाश विजयवर्गीय, नागदा-खाचरोद से तेजबहादुर सिंह और सैलाना से संगीता चारेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

कांग्रेस का जवाब

BJP के लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा,

"हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था, बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है."

इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. इस तरह बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. 

वीडियो: फाइनल रिपोर्ट : मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में धांधली कैसे हुई? लल्लनटॉप की पड़ताल में क्या पता चला?