भारत में G20 Summit चल रही है. कल यानि 9 सितंबर को घोषणापत्र भी जारी हुआ. और 10 सितम्बर को समिट के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से ब्राज़ील को संगठन की अध्यक्षता सौंप दी. अब अगला G21 समिट ब्राज़ील में आयोजित किया जाएगा. हम G21 इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस साल अफ्रीकन यूनियन भी समिट में शामिल हो गया है. माने संगठन में कुल सदस्य हो गए हैं इक्कीस!
G21 समिट में पुतिन अरेस्ट होंगे? ब्राजील के राष्ट्रपति का जवाब सुन अमेरिका पक्का बौखला जाएगा
कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से व्लादिमीर पुतिन G20 Summit में शामिल होने दिल्ली नहीं आए, इंटरनेशनल कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जो जारी किया है, लेकिन क्या वो G21 में ब्राजील पहुंचेंगे?
G20 समिट में रूस और चीन के राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. जिनपिंग के न आने की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है, लेकिन पुतिन तो यूक्रेन युद्ध के बाद से ही कहीं नहीं जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मलेन भी आयोजित हुआ था. वहां भी पुतिन नहीं पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:- G20 Summit कैसा रहा? रूस, अमेरिका और फ्रांस सब खुश, पर पते की बात तो यूक्रेन ने कही है
आलोचक कहते हैं कि पुतिन को गिरफ्तारी का डर बना हुआ है. दरअसल ICC माने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन के लिए यूक्रेन में वॉर क्राइम की वजह से अरेस्ट वारेंट जारी किया हुआ है. कहा जा रहा है कि अगर वो किसी विदेशी दौरे पर गए तो उन्हें धर लिया जाएगा. साउथ अफ्रीका में तो विपक्षी लोग इस बात को लेकर अड़ भी गए थे.
तो अब सवाल उठता है कि ऐसे पुतिन अब कोई विदेशी दौरा ही नहीं करेंगे. एकदम आइसोलेट होकर रह जाएंगे? माने अगले साल होने वाली G21 समिट में भी पुतिन गायब रहेंगे?
शायद यही अंदेशा ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को भी था. इसलिए उन्होंने कह दिया कि अगर पुतिन अगले साल ब्राज़ील में होने वाली G21 समिट में हिस्सा लेने आए तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
फर्स्ट पोस्ट से बात करते हुए लूला ने कहा,
‘मेरा मानना है कि पुतिन आसानी से ब्राजील जा सकते हैं, अगर मैं ब्राज़ील का राष्ट्रपति हूं, और वो ब्राज़ील आते हैं, तो उन्हें किसी भी तरह से गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.'
लूला ने ये भी कहा कि अगले साल की समिट से पहले वो खुद रूस में होने वाली ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने रूस जाएंगे. ICC ने पुतिन पर वॉर क्राइम के जो आरोप लगाए हैं, रूस उन्हें नकारता आया है. रूस उस अरेस्ट वार्रेंट का भी विरोध करता है जो ICC ने उसके ख़िलाफ़ जारी किया था.