कानपुर (Kanpur) में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले ही उसके बेटे की मौत हो गई थी. उस दौरान वो कानपुर में काम कर रहा था. आरोप है कि घर जाते वक्त उसे GST अधिकारियों ने टैक्स चोरी के शक में रोका और बंदी बना लिया. बेटे के अंतिम संस्कार की बात जानने के बाद भी उसे कथित रूप से जाने नहीं दिया गया. 23 जुलाई को GST ऑफिस में उसका शव मिला.
कानपुर: बेटे के अंतिम संस्कार में जाने से रोका, ट्रक ड्राइवर की GST ऑफिस में मौत!
परिजनों ने GST अधिकारियों पर ट्रक ड्राइवर की हत्या का आरोप लगाया है. सीएम योगी से अधिकारियों की संपत्ति की जांच करवाने की मांग.
मामले में दो GST अधिकारियों और उनके साथ मौजूद कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. IPC की धारा 302 के तहत मर्डर केस लगा है. मृतक का नाम बलबीर सिंह है. उम्र 49 साल. वो लुधियाना के रहने वाले हैं.
बेटे के अंतम संस्कार में जाना थाFIR के मुताबिक, 20-21 जुलाई की दरमियानी रात 1 बजे बलबीर कानपुर के कोयला नगर से माल लादकर पंजाब के लिए रवाना हुए थे. इस बीच उन्हें घर से खबर मिली कि उनके 14 साल के बेटे महेश की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है. बलबीर ने घर पर सूचना दी कि उनका ट्रक राज्य GST विभाग के अधिकारी अमित मोहन और पारस नाथ ने रोक लिया है. आरोप है कि बेटे के अंतिम संस्कार की बात बताने के बाद भी बलबीर को जाने नहीं दिया गया. बलबीर का फोन भी छीन लिया गया.
आरोप है कि अधिकारियों के साथ मौजूद कर्मचारियों ने बलबीर के साथ मारपीट भी की. उसका ट्रक GST ऑफिस के बाहर खड़ा कर दिया. बलबीर से ट्रक के अंदर ही रहने को कहा गया. 23 जुलाई को शाम 6 बजे ट्रक के मालिक को बलबीर की मौत की सूचना दी गई. कहा गया कि बलबीर की मौत ट्रक के केबिन में ही हो गई.
मामले में ADCP अशोक कुमार सिंह ने आजतक से जुड़े रंजय सिंह को बताया,
ट्रक चालक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. उसके पेपर्स के सत्यापन के लिए GST की टीम ड्राइवर को अपने ऑफिस लाई थी. चेकिंग के दौरान ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
खैर, अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि बलबीर की मौत कब हुई. आरोप हैं कि GST अधिकारियों ने लंबे समय तक बलबीर की मौत की बात छिपाई और बलबीर का शव केबिन में पड़ा रहा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 22 जुलाई तो कुछ में 23 जुलाई को मौत होने की खबर है.
पोस्टमॉर्टम में क्या निकला?नवभारत टाइम्स से जुड़े अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, बलबीर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. बलबीर के बड़े बेटे गोविंद ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके पिता अपने बेटे महेश को बहुत प्यार करते थे. गोविंद ने कहा कि उन्हें महेश की मौत का दुख था और फिर उसके अंतिम संस्कार में ना जाने का सदमा भी और इसी वजह से उनकी जान चली गई.
GST ऑफिस के बाहर प्रदर्शनखबर है कि लुधियाना से आए बलबीर के परिजनों ने व्यापारी संगठन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर GST ऑफिस के बाहर शव रखकर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि आरोपी GST अधिकारियों की संपत्ति की जांच करवाई जाए. वो कथित तौर पर व्यापारियों से वसूली करते हैं. रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, GST ऑफिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बलबीर ने उनके अधिकारियों को बेटे की मौत की बात नहीं बताई थी.
वीडियो: अमृतसर ब्लास्ट केस में पंजाब पुलिस ने क्या खुलासा कर दिया?