लखनऊ में PUBG खेलने से मना करने के बाद मां की हत्या के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है. घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे पुलिसवालों ने बताया है कि जब सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी बेटा गेट पर ही खड़ा था. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसवालों ने कहा कि घर के भीतर घुसते ही पहले कमरे में डाइनिंग टेबल था. टेबल पर मृतक महिला के पति नवीन की पिस्टल रखी थी.
PUBG मर्डर केस: बेटे ने पुलिस को घर पर पिस्टल दिखाई, कहा - "इसी से मम्मी का मर्डर हुआ"
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे ने मां की हत्या के 3 दिन बाद पिता को इसके बारे में बताया था.

पुलिसवालों के मुताबिक, उन्होंने पिस्टल को लेकर आरोपी बेटे से पूछताछ की. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पापा को वीडियो कॉल करके दिखाया था कि इसी से मां की हत्या हुई है.
पिता ने अपने चचेरे भाई को दी थी जानकारीपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे ने मां की हत्या के 3 दिन बाद पिता को इसके बारे में बताया था. पुलिस ने इसे आगे की कहानी बताई,
"नवीन ने पुलिस को सूचना देने की बजाय अपने चचेरे भाई को फोन किया था. चचेरा भाई अमेठी में पुलिस सब-इंस्पेक्टर है. उन्होंने काफी देर बाद पुलिस को बताया. लेकिन नवीन के इस चचेरे भाई से आरोपी बेटे की फोन पर कोई बात नहीं हुई थी."
इस घटनाक्रम से सवाल उठ रहे हैं कि गेट पर इंतजार कर रहे बेटे को कैसे पता था कि पुलिस आने वाली है.
दूसरी ओर पिता नवीन ने पुलिस को बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के तीन दिन पहले से ही उसकी साधना (मृतक) से बात नहीं हो पा रही थी. उन्होंने बताया कि कई परिचितों और रिश्तेदारों को घर भेजा था. लेकिन किसी की भी आवाज से बेटे ने दरवाजा नहीं खोला था. यानी बेटा घर में था.
16 साल के लड़के पर आरोप है कि उसने पिता की पिस्टल से अपनी मां की हत्या कर दी. और सामने आई इन नई जानकारियों के बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि जब बेटा घर के गेट पर खड़ा होकर पुलिस का इंतजार कर रहा था, और पुलिस के सामने उसने खुद ही हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल दिखाई, तो पुलिस के सामने पहले भ्रामक बयान देने की कहानी कहाँ से आई?
लड़के के पिता नवीन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सेना में जेसीओ के पद पर तैनात हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें बेटे के इरादों को लेकर पहले से ही शक हो गया था. नवीन इसी शक के आधार पर पहले ही घर वापस आना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पाने के कारण नहीं पहुंच सके थे.
वीडियो : PUBG मर्डर केस में अब पता चला, नाबालिग ने लाश ठिकाने लगाने के लिए दोस्त को क्या धमकी दी?