लखनऊ (Lucknow) में पिटबुल (Pitbull Dog) के हमले में 80 साल की महिला की मौत के मामले में कई राज सामने आए हैं. आजतक के आशीष श्रीवास्तव ने महिला के बेटे अमित त्रिपाठी से बातचीत की. अमित ने बताया कि उनका पिटबुल (Pitbull Dog) एग्रेसिव नहीं था. वह उनकी मां सुशीला त्रिपाठी के साथ हमेशा खेलता रहता था. उनकी मां ही उसे खाना भी खिलाती थीं.
हत्यारे पिटबुल के मालिक ने बताया- मालकिन को किस बात पर गुस्साकर मार डाला?
लखनऊ के हत्यारे पिटबुल के मालिक ने बताई वो वजह जो उनके पिटबुल को बहुत चिढ़ा देती थी

आशीष श्रीवास्तव ने जब अमित त्रिपाठी से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि पिटबुल ने क्यों उनकी मां पर हमला किया होगा? इस पर तो अमित ने कहा,
'मैं तो केवल कहने के लिए उसका मालिक था. उसकी असली मालकिन तो मेरी मां ही थीं. सुबह से लेकर शाम तक वे ही उसे नहलाती-धुलाती और खाना खिलाती थीं. आलम यह था कि मां एक हाथ से अपना खाना खाती थीं और दूसरे से उसका खाना उसे खिलाती थीं. अब आप समझ लीजिए कि मां का उसके साथ कैसा रिश्ता था...लेकिन मंगलवार की सुबह उसने क्यों मां पर हमला कर दिया यह मुझे भी समझ नहीं आ रहा. वह तो घर में बिलकुल शांत रहता था. वह बस दरवाजे की घंटी बजने पर बहुत चिढ़ता था, अक्सर गुस्सा भी हो जाता था. हो सकता है कि किसी ने उस दिन घंटी बजायी हो और मां देर से दरवाजा खोल पाई हों. शायद ज्यादा देर तक घंटी बजने से वह ज्यादा ही नाराज हो गया हो, और फिर उसने गुस्से में उनपर ही अटैक कर दिया.'

मृतका के पुत्र अमित ने आगे कहा,
'मेरे पास कुत्ते का लाइसेंस और वैक्सीनेशन है. कभी कोई कमी नहीं की. खाने के लिए फूड का पूरा इंतजाम रहता था, मेरा कुत्ता कभी नहीं काटता था. लेकिन, अचानक ये घटना कैसे हो गई, कुछ नहीं पता. मैं घटना होने के बाद घर पहुंचा था….मैंने खुद नगर निगम को कुत्ता दे दिया है. अब मैं उस कुत्ते को देखना भी नहीं चाहता. मैंने अपनी मां को खोया है, इससे बड़ा दुख मेरे लिए और कोई नहीं है.'

मंगलवार, 12 जुलाई को पिटबुल कुत्ते के अपनी मालकिन को नोच-नोच कर मार डालने के बाद आसपड़ोस के लोग काफी डर गए थे. इस घटना के बाद अमित त्रिपाठी के पड़ोसियों ने मीडिया के जरिए लखनऊ नगर निगम से पिटबुल को जब्त करने की मांग की थी. इसके बाद लखनऊ नगर निगम ने गुरुवार, 14 जुलाई को पिटबुल को जब्त कर लिया. अब उसे नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा गया है. निगम ने चार लोगों का एक पैनल बनाया है, जो पिटबुल पर रिसर्च करके इस बात का पता लगाएगा कि उसने अपनी मालकिन पर हमला क्यों किया?
वीडियो देखें : किन देशों में पिटबुल पालने पर बैन, भारत में क्या स्थिति?