31 दिसंबर की रात को लखनऊ के नाका में हुई पांच हत्याओं के मामले पुलिस ने नया खुलासा किया है (Lucknow Family Murder Case Update). पुलिस का मानना है कि अपनी मां और बहनों की हत्या करने वाला अरशद शातिर अपराधी है. उसने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की थी और पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसे वीडियो बनाए थे. पुलिस के शक की सुई तब घूमी, जब अरशद के फोन से ऐसे वीडियो मिले, जो प्री रिकॉर्डेड थे. यानी जिन्हें हत्या करने से पहले ही रिकॉर्ड किया गया था. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही साजिश की गई थी. फिलहाल, पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
अरशद ने रची झूठी कहानी, 4 बहनों-मां के मर्डर की वजह कुछ और, लखनऊ हत्याकांड में नया खुलासा
Lucknow Family Murder Case: पुलिस का मानना है कि अपनी मां और बहनों की हत्या करने वाला Arshad शातिर अपराधी है. पुलिस के शक की सुई तब घूमी, जब अरशद के फोन से ऐसे वीडियो मिले, जो प्री रिकॉर्डेड थे. यानी जिन्हें हत्या करने से पहले ही रिकॉर्ड किया गया था.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की थी. पुलिस ने अरशद को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका पिता बदर अभी भी फरार है. बदर अपने साथ मोबाइल फ़ोन भी नहीं ले गया है. पुलिस की कई टीमें बदर की तलाश में संभल और आगरा की तरफ रवाना हुई हैं.
हत्या के बाद बनाया था वीडियोइससे पहले, 2024 की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर को लखनऊ के 'शरणजीत' होटल में अरशद ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 6 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी शवों को कंबल से ढक कर रखा गया है. मरने वालों में एक महिला है और उनकी चार बेटियां हैं. जिनमें आरोपी की दो नाबालिग बहनें भी शामिल हैं.
रिकॉर्डेड वीडियो में अरशद इस बात को कबूल कर रहा है कि उसी ने इन सबकी हत्या की है और इसमें उसके पिता बदर ने साथ दिया है. उसने ये भी बताया था कि उसने अपने बस्ती वालों से तंग आकर अपने परिवार की हत्या की है. उसकी योजना थी कि इसके बाद वो खुद की जान भी ले लेगा. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें: हिंदू बनना चाहते थे हम, योगी जी इनको छोड़ना मत... लखनऊ में 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद का VIDEO
लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया गया और अरशद और उसके पिता बदर की मोहल्ले में किसी से बातचीत नहीं होती थी.
फिलहाल, पुलिस ने अरशद के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. पुलिस को लगता है कि अरशद ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने में किसी और की भी मदद ली है. पुलिस इसी दिशा में जांच कर रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'धर्म परिवर्तन...' लखनऊ में मां बहन की हत्या करने वाले अरशद ने क्या बताया?