उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होर्डिंग गिरने से एक मां और बेटी की मौत हो गई. हादसा इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के पास हुआ. तेज आंधी के कारण एक बड़ी होर्डिंग एक स्कॉर्पियो कार पर गिर गई. आजतक के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त कार में तीन लोग सवार थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों का रेस्क्यू किया. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन दो लोगों को बचाया नहीं जा सका.
लखनऊ: कार के ऊपर अचानक गिरी इकाना स्टेडियम की होर्डिंग, मां-बेटी की मौत
बताया जा रहा है कि तेज आंधी के कारण होर्डिंग गिर गई. पुलिस ने कहा कि कानूनी कार्रवाई जारी है.

मृतकों में 38 साल की प्रीति जग्गी और उनकी 15 साल की बेटी कुमारी एंजेल हैं. मां-बेटी फीनिक्स मॉल घूमने निकली थीं. गाड़ी उनके ड्राइवर सरताज चला रहे थे. इस हादसे में घायल हुए सरताज का इलाज चल रहा है.

इस दर्दनाक हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. होर्डिंग गिरने से बुरी तरह डैमेज हुई कार में एक महिला और पुरुष दिखाई दे रहे हैं. बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से निकाला गया.
हादसे के दौरान दो चश्मदीद दूसरी तरफ की रोड पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पहले होर्डिंग झुकी और फिर अचानक से गिर गई. एक चश्मदीद राणा सिंह ने बताया,
"हम इकाना स्टेडियम के पास शहीद पथ से उतरे ही थे. हम लोग रोड के इस तरफ थे और हादसा रोड के उस पार हुआ. तूफान इतना तेज भी नहीं था कि होर्डिंग गिर जाए. जब उतनी बड़ी होर्डिंग गिरी, तब कार मूवमेंट कर रही थी. पहले होर्डिंग झुकी, फिर झटके से गिर गई. हम लोग तुरंत वहां दौड़े. ड्राइवर मदद मांग रहा था. लेकिन होर्डिंग इतनी भारी थी कि हम कुछ कर नहीं पाए."
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल, दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. लोगों की भीड़ जुट गई. बचाव अभियान शुरू हुआ. होर्डिंग को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक DCP साउथ लखनऊ विनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बालासोर जैसे रेल हादसों से बचाने वाले 'कवच' के लिए करोड़ों मिले, खर्च कितना हुआ?
वीडियो: ओडिशा रेल हादसे से तीन महीने पहले ही अधिकारी ने लेटर में जो बताया, सुधार करते तो हादसा न होता!