उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसा मंगलवार, 21 नवंबर को सुबह-सुबह तब हुआ, स्केटिंग करने के बाद घर लौट रहा था. लौटते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोग तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कार और उसके ड्राइवर को तलाश कर रही है.
लखनऊ: एडिशनल SP का इकलौता बेटा स्केटिंग कर घर लौट रहा था, कार ने टक्कर मारी, मौत
लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा गोमती नगर क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास हुआ. फिलहाल, पुलिस टक्कर मारने वाली कार को तलाश कर रही है.

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल का नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था. मंगलवार को तड़के वो घर से अपने कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए निकला था. लौटते समय एक सफेद रंग की कार ने उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास टक्कर मार दी. घायल हालत में नैमिश को नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार को लेकर क्या पता लगा?सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार चालक की तलाश शुरू कर दी. जो गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नैमिश श्रीवास्तव को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई. इस बीच घटना की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है. उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है. जल्द ही एक्सीडेंट करने वाले कार चालक को पकड़ लिया जाएगा. उधर, नैमिश की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ में सीओ गोमती नगर के पद पर तैनात रही थीं. वर्तमान में वह एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं. उनके बेटे की मौत की खबर से साथी अधिकारियों में भी शोक की लहर है. लोग घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- परिवार जैसे ही बस से उतरा, बदमाश लड़की को अगवा कर ले गए