आपकी रसोई का सिलेंडर महंगा हो गया है. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है. 7 अप्रैल को यूनियन पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों, दोनों के लिए गैस की कीमत में वृद्धि की गई है.
गैस सिलेंडर हुआ महंगा, सरकार ने 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी, नई कीमतें जानें
उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों, दोनों के लिए गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है.

सरकार के इस फैसले के बाद सामान्य ग्राहकों के लिए 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. जबकि उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी.
सरकार का ये आदेश उस समय आया है जब ऑइल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कुछ दिन पहले ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹41 की कटौती की है. इस फैसले के बाद दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की खुदरा कीमत ₹1,762 हो गई. इससे पहले 1 मार्च को ही OMCs ने देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹6 बढ़ाए थे. लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने का फैसला आ गया.
गैस सिलेंडर महंगा होने के कुछ ही देर पहले पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने का आदेश जारी हुआ था. हालांकि, इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ेगा.केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर 2 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाने का आदेश जारी किया है. यह आदेश भी गैस सिलेंडर के दामों की तरह 8 अप्रैल 2025 से ही लागू होगी. आदेश के अनुसार, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹13 प्रति लीटर कर दिया गया है. साथ ही डीजल पर उत्पाद शुल्क ₹10 प्रति लीटर निर्धारित किया गया है.
पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि उत्पाद शुल्क दरों में की गई बढ़ोतरी के बावजूद, पेट्रोल और डीज़ल के खुदरा दामों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. इसका वहन पेट्रोलियम कंपनियां ही करेंगी.
वीडियो: खर्चा पानी: बैंकों में 13 दिन की छुट्टी, क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG के दाम तक क्या-क्या बदलेगा?