ट्विटर (Twitter) पर एक लव लेटर चर्चा में आया है. किसने लिखा है? किसके लिए लिखा है? नहीं पता. मतलब ये लेटर शेयर करते वक्त लिखने वाले की निजता का ख्याल रखते हुए, नाम को छिपा दिया गया है. पर जिसने भी लिखा है, बड़ी शिद्दत से लिखा है. ये लेटर जिसने ट्विटर पर डाला है, उसे वो लेटर अपने कमरे की सफाई में मिला. ये लेटर ओंकार खांडेकर ने शेयर किया है. रिसर्च और मीडिया कंपनी The Morning Context में सीनियर फीचर राइटर हैं. लेटर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया,
कमरे की सफाई में पुराने किराएदार का लव लेटर मिला, अंदर पढ़कर मन खुश हो जाएगा!
"मुझे किसी का डर नहीं है."

आज अपने कमरे की सफाई करते हुए एक लव लेटर मिला, (ये उस व्यक्ति का है) जो मुझसे पहले इस जगह पर रह रहा था.
ओंकार खांडेकर के मुताबिक ये लेटर उन्हें एक दराज के अंदर मिला था.
ये खत अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसका हम यहां हिंदी में अनुवाद कर रहे हैं.
लोग क्या कह रहे?तुम्हारे साथ इस पल में रहना मुझे खुशनसीब महसूस कराता है. न मायूस और न ही खुश- बस उन सौगातों के लिए आभारी हूं जो हमें मिलें. मुझे तुम्हारी खुशी और संतुष्टि में खुशी मिलती है कि हमने इन पलों को साथ जीना चुना है और चाहे जो भी हो, वो नामालूम पर काबू करना छोड़ने और तुम्हारे साथ मीठे पलों को पाने का नतीजा है. मेरा प्यार तुम्हारे साथ सफर करता है. मुझे किसी का डर नहीं है. इस सफर में तुम्हें जो कुछ मिले वो तुम्हें सरप्राइज और खुशी दे. आई लव यू.
ट्विटर पर ये लेटर 11 फरवरी को शेयर किया गया था. तब से इस ट्वीट पर ये खबर लिखे जाने तक 63 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कई लोगों को ये मूवी के लिए बढ़िया स्क्रिप्ट लग रही है.
समीर नाम के यूजर ने लिखा,
फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए ये अच्छा है. आप इसमें भारतीय सेना बनाम पाक सेना का एंगल भी जोड़ सकते हैं. ये इसे और लोकप्रियता देगा. साउथ के एक्टर्स को कास्ट कर सकते हैं ताकि ये कूल और असल लगे.
अंकुर पाठक नाम के यूजर ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया,
अविश्वसनीय. आपको ये खत जिसके लिए लिखा गया, उस तक पहुंचाना अपनी जिंदगी का मिशन बना लेना चाहिए. क्या होगा अगर इसे कभी भेजा ही नहीं गया.
ट्विटर पर लोग इस खत को प्यारा और खूबसूरत बता रहे हैं. अंदाजा लगा रहे हैं कि जिसके लिए खत लिखा गया, उसने ये खत कभी पढ़ा या नहीं. आपको क्या लगता है? हमें जरूर बताइएगा.
वीडियो: अडानी के गिरते शेयर पर सहवाग का ट्वीट क्यों वायरल हुआ?