The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Election Results 2024 Live: NDA को मिला बहुमत, राहुल गांधी बोले- 'रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता'

Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर गया है और बड़ी बढ़त बना ली है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक भी उलटफेर की उम्मीद कर रहा है. अब तक INDIA ब्लॉक 233 से ज्यादा सीटों पर आगे है. जबकि NDA 292 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 18 सीटों पर अन्य आगे हैं. कौन आगे? कौन पीछे? कौन जीता? कौन हारा? सब आपको आज यहीं मिलेगा.

post-main-image
1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा
LIVE UPDATES
8:08 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: क्यों केजरीवाल को सौरभ भारद्वाज ने 'ख‍िलाए लड्डू'

राजधानी दिल्‍ली की सभी सीट हारने के बावजूद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने लड्डू बांटे. इतना ही नहीं, उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल की तस्‍वीर पर लड्डू ख‍िलाया और बाद में उसे कार्यकर्ताओं को बांट दिया. इसे देखकर लोग हैरान रह गए.

भाजपा को कम सीटें मिलने से आम आदमी पार्टी भी बेहद खुश है. उसके नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्‍तीफा तक मांग ल‍िया. लेकिन आप नेता सौरभ भारद्वाज इतने खुश हो गए क‍ि उन्‍होंने पार्टी दफ्तर में लड्डू बांटना शुरू कर दिया. उन्‍होंने कहा-

‘जनता ने बीजेपी का अहंकार तोड़ा है. भगवान से कहेंगे कि हमें चाहे जीरो कर दो, लेकिन बीजेपी को 272 मत करना. यह देश बीजेपी से देश को बचाने का चुनाव है.’

7:32 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: NDA की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला ट्वीट

नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

7:18 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: मैनपुरी से जीतीं डिंपल

मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 20 हजार वोटों से हराया है. 

6:51 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: अमेठी का रण हारने के बाद आया स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

इस बार सबसे चौंकाने वाला नतीजा अमेठी ने दिया है. यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हार गई हैं.

यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारी मतों से हरा दिया है. केएल शर्मा ने 1 लाख 25 हजारों वोटों से स्मृति ईरानी को हरा दिया है.

हार के बाद स्मृति ईरानी का बयान आया, कहा है -

"आज जो चुनाव जीते हैं, उनको बधाई. आशा है जैसे हमने जनता की समस्या को सुना है, उसी तरह से वह भी जनता के लिए काम करेंगे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं. सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. अमेठी की जनता का आभार कि उन्होंने मुझे पांच साल सेवा करने का मौका दिया."

6:30 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: रायबरेली या वायनाड, लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने हर एक सवाल का द‍िया जवाब!

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्‍होंने रायबरेली या वायनाड, व‍िपक्ष में या सरकार में रहेंगे,  हर एक सवाल का जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा, जनता ने भाजपा का ह‍िसाब कर दिया है. देश ने मोदी को नकार दिया है. रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. यह चुनाव सिर्फ एक राजनीत‍िक दल के ख‍िलाफ नहीं था. एक दल, एक गर्वनमेंट स्‍ट्रक्‍चर, सीबीआई, ईडी और जूडिश‍ियरी के ख‍िलाफ हम लड़े. क्‍योंक‍ि इन संस्‍थाओं को मोदी और अम‍ित शाह ने कैप्‍चर किया.

राहुल गांधी ने कहा, यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन लोगों ने हमारे बैंक एकाउंट कैंसिल किए. कई मुख्‍यमंत्रियों को जेल में डाला तो मुझे यकीन हो गया था क‍ि ह‍िन्‍दुस्‍तान की जनता इनके इस कदम को सफल नहीं होने देगी. जनता को दिल से धन्‍यवाद. आपने संविधान बचाने का पहला और बड़ा कदम ले ल‍िया है. हम सरकारी एजेंसियों के ख‍िलाफ लड़े. जहां भी गठबंधन बना, हम एक होकर लड़े. कांग्रेस ने देश को एक नया विजन दे दिया है. हम उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे. हमने जो वादे किए थे, वो पूरे करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है. जो गठबंधन के नेता तय करेंगे, वही आख‍िरी फैसला होगा. अपने साथियों और सहयोगियों से बात करने के बाद ही हम तय करेंगे कि सरकार बनाने के बारे में क्या करना है. कांग्रेस अकेली नहीं है. हमारे साथ कई अन्‍य दल हैं. उनके साथ बैठक करेंगे, क्‍योंक‍ि सचमुच में आज हमारे पास इसका जवाब नहीं है.रायबरेली या वायनाड, कहां से रहेंगे, इस सवाल के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे. दोनों जगह की जनता ने बहुत प्‍यार दिया है.

6:18 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: सरकार बनाने की तैयारियों पर बोले राहुल

सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर राहुल ने कहा, ‘हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलने जा रहे हैं और फिर फैसला करेंगे.’

6:14 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: 'यह जनादेश मोदी के खिलाफ है, PM की नैतिक हार है...', नतीजों के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आज जो देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. ये जनता का रिजल्ट है. यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है. हम विनम्रता से जनमत को मानते हैं. यह मैनडेट मोदी के खिलाफ है.'

कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा-

‘यह मोदी की नैतिक हार है. जो हर जगह अपने नाम से वोट मांगते थे. हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा. हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे, नेताओं को जेल में डाला गया. शुरू से आखिर तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था. हमने महंगाई, रोज़गार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कैंपेन किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा.’

साथ ही खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा सफल रही. प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच झूठ फैलाया. 

4:50 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: अमेठी में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी से ले लिया बदला! मां के मैनेजर से दिलाई चुनाव में मात

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर BJP के गढ़ में सेंध लगा दिया है. BJP को पिछली बार उत्तर प्रदेश में 62 सीट मिली थीं, वहीं NDA को कुल 64 सीट मिली थीं. इस बार सबसे चौंकाने वाला नतीजा अमेठी ने दिया है. यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हार गई हैं.

यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारी मतों से हरा दिया है. केएल शर्मा ने करीब डेढ़ लाख वोटों से स्मृति ईरानी को हरा दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. अपनी जीत पर केएल शर्मा ने कहा ‘कांग्रेस की जीत अमेठी की जनता और गांधी परिवार की जीत है.’

केएल शर्मा गांधी परिवार के पुराने परिचित हैं. वह परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं और लंबे समय तक रायबरेली में सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिहार का माहौल बदलने वाला है? सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के पोस्टर घूमने लगे 

4:26 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: शिवसेना के दोनों गुट जिन सीटों पर आमने-सामने थे, वहां कौन आगे?

महाराष्ट्र की 13 सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों ने सीधे तौर पर एक-दूसरे को टक्कर दी.

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुट 13 में से 7 सीटों पर आगे चल रहा है.

जबकि एकनाथ शिंदे गुट 6 सीटों पर आगे है.

जहां उद्धव वाली शिवसेना आगे:-

मुंबई उत्तर पश्चिम - शिवसेना (उद्धव) 
मुंबई दक्षिण मध्य-शिवसेना (उद्धव)
मुंबई दक्षिण-शिवसेना (उद्धव)
हिंगोली - शिव सेना (उद्धव)
शिरडी-शिवसेना (उद्धव)
नासिक - शिव सेना (उद्धव)
यवतमाल-वाशिम - शिवसेना (उद्धव)

एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना कहां आगे?

बुलढाणा-शिवसेना (NDA)
हातकणंगले-शिवसेना (NDA) (777 वोटों का अंतर) 
कल्याण-शिवसेना (NDA)
ठाणे-शिवसेना (NDA)
मावल-शिवसेना (NDA)
औरंगाबाद-शिवसेना (NDA)

ये भी पढ़ें:- JDS के प्रज्वल रेवन्ना का क्या हुआ? यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे

4:09 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: केरल में BJP का खाता खुला, इतिहास में पहली बार राज्य में पार्टी जीती

केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने बड़ी जीत हासिल की है.
 
देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने केरल में कोई लोकसभा सीट जीती है. सुरेश गोपी ने 75,079 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है.
उन्हें कुल 4,09,239 मत मिले.

इस बार उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के केवी एस सुनील कुमार थे. सुनील कुमार को 3,31,538 मत मिले थे और कांग्रेस के मुरलीधरन 3,22,995 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

3:58 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: तिरुवंतपुरम में श‍श‍ि थरूर जीते, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की हार.

आज लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की तिरुवंतपुरम सीट पर सभी की नजर बनी रही. शुरुआती रुझान में मतगणना में कांग्रेस के शश‍ि थरूर और बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर हुई. लेकिन अंत में शशि थरूर चुनाव जीत गए. वो करीब 16 हजार वोटों से विजयी हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-वायनाड में राहुल गांधी की बंपर बढ़त, जीत का रिकॉर्ड बना देंगे?  

3:51 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: पाटलिपुत्र में मीसा भारती आगे

पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती 47410 वोट से आगे हैं. अभी तक मीसा भारती को 244912 वोट मिले हैं. रामकृपाल यादव को 197502 वोट मिले हैं. मीसा इस सीट से तीसरी बार मैदान में हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था मगर उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. अब तक लगातार दो बार रामकृपाल ने पाटलिपुत्र सीट से जीत दर्ज की है.

3:34 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव जीते

राहुल गांधी रायबरेली से करीब 4 लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं. भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को उन्होंने हराया है.

वहीं, राहुल गांधी वायनाड सीट से साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 

3:11 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: रुझानों के बीच पीएम मोदी-अमित शाह ने किसे मिलाया फोन? सीधे NDA का संयोजक बनने का न्योता दिया!

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गिनती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू से बात की. सूत्रों ने ये जानकारी दी.

सूत्रों ने आगे बताया कि चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाए जाने को लेकर बात की गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से ऐसे समय पर बात की जब कुछ देर पहले ही उनसे कांग्रेस के नेतृत्व ने संपर्क साधा था.

टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो वो चाहती है कि उसके गठबंधन में शामिल दल साथ में बने रहें. ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती राउंड की गिनती में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. टीडीपी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होता है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है. 

2:56 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: मावल सीट से शिवसेना के श्रीरंग चंदू बारने आगे, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से भाजपा के उज्ज्वल निकम की बढ़त

महाराष्ट्र के मावल सीट से शिवसेना के श्रीरंग चंदू बारने आगे चल रहे हैं, जबकि शिवसेना (UBT) के संजोग भिकु पाटिल पीछे चल रहे हैं.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से भाजपा के उज्ज्वल निकम आगे चल रहे हैं.

मुंबई नॉर्थ ईस्ट से शिवसेना (UBT) के संजय दिना पाटिल बढ़त बनाए हुए हैं.

2:53 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: नंदुरबार, नासिक, ओस्मानाबाद और पालघर में ये चल रहे हैं आगे

नंदुरबार (एसटी) से इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोवाल कागदा पड़वी आगे चल रहे हैं.

नासिक और ओस्मानाबाद से शिवसेना (UBC) के राजाभाउ प्रकाश वाजे और ओमप्रकाश भुप्पल सिंह आगे चल रहे हैं.

पालघर से भाजपा के हेमंत विष्णु सावरा 1 लाख 29 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर के बीच कांटे का मुकाबला, बस इतने वोट का अंतर है

2:45 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: सोलापुर, शिरुर, परभानी में INDI गठबंधन आगे

महाराष्ट्र के परभानी से शिवसेना (UBT) के संजय जाधव, पुणे से भाजपा के मुरलीधर मोहोल, रायगढ़ से एनसीपी के सुनील दत्तात्रेय, शिरुर से NCP (SP) के डॉ अमोल रामसिंग कोले, सोलापुर से कांग्रेस की प्रणिति शिंदे आगे चल रही हैं.

 

ये भी पढ़ें:-BJP के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार का रिजल्ट क्या रहा? केरल में बनेगा इतिहास?

2:42 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा जीत की ओर

रोहतक से दीपेंदर हुड्डा को 2.14 लाख की बढ़त

2:41 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: सिरसा से कांग्रेस की कुमारी शैलजा जीत की ओर

सिरसा से कुमारी शैलजा को 2.28 लाख की बढ़त

2:25 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: बीजेपी के छह बड़े नेताओं की हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन-कितने वोटो से आगे?

इंदौर से बीजेपी के शंकर लालवानी 10.19 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

विदिशा से शिवराज सिंह चौहान 5.21 लाख वोट से आगे 

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 4.10 लाख वोटों से आगे

राजगढ़ से बीजेपी के रोड़मल नागर 54933 वोटों से आगे

भोपाल से बीजेपी के आलोक शर्मा 1.52 लाख वोट से आगे 

छिंदवाड़ा से बीजेपी के बंटी साहू 64097​​​​​​​ वोट से आगे

ये भी पढ़ें:-वायनाड में राहुल गांधी की बंपर बढ़त, जीत का रिकॉर्ड बना देंगे?

2:01 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: झारखंड की सीटों का अपडेट, कौन-कितने वोटों से आगे?

दुमका में JMM के नलिन सोरेन 946 वोटों से आगे हो गए हैं

खूंटी से अर्जुन मुंडा 89 हजार वोटों से पीछे चल रहे

सिंहभूम से बीजेपी की गीता कोड़ा 78 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं

लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत 38 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

गोड्डा से निशिकांत दुबे 9804 वोट से आगे चल रहे हैं

राजमहल से JMM के विजय कुमार हांसदा 19 हजार वोटों से आगे

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में BJP को तगड़ा झटका, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर ली बढ़त

1:59 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर जोरदार मुकाबला, आमने सामने हैं दोनों शिवसेना

महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ वेस्ट से शिवसेना (शिंदे गुट) के रविंद्र दत्ताराम वायकर पीछे चल रहे हैं. यहां पर उन्हें उद्धव गुट वाली शिवसेना के अमोल गजानन किर्तिकर से जोरदार टक्कर मिल रही है. मुंबई साउथ सीट तथा मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना (UBT) के अरविंद गणपत सावंत और अनिल यशवंत देसाई आगे चल रहे हैं, जबकि नांदेड़ से कांग्रेस के वसंतराव बलवंतराव चवण बढ़त बनाए हुए हैं.

1:52 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: बिहार की सीटों का अपडेट, कौन-कितने वोटों से आगे?

आरा से माले के सुदामा प्रसाद अब 27 हजार वोटों से आगे

औरंगाबाद से RJD के अभय कुशवाहा 28 हजार वोट से आगे

बेगूसराय से गिरिराज सिंह अब 28 हजार वोट से आगे

बक्सर में बीजेपी के मिथिलेश तिवारी सिर्फ 970 वोट से आगे

हाजीपुर से चिराग पासवान 52 हजार वोट से आगे

जहानाबाद से RJD के सुरेंद्र यादव 52 हजार वोटों से आगे

काराकाट से राजा राम सिंह 39 हजार वोटों से आगे

उजियारपुर से नित्यानंद राय 11511 वोटों से आगे

ये भी पढ़ें:- बंगाल में फिर से खेला होबे ? TMC 30 सीटों पर आगे, कितनी सीटों पर सिमटी बीजेपी?

1:34 PM
जून 4, 2024

Lok sabha Election Result: ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है. इस बीच, कोलकाता में कालीघाट स्थित सीएम ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में अभिषेक बनर्जी से ममता आगे की रणनीति पर बातचीत कर रही है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में BJP को तगड़ा झटका, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर ली बढ़त

1:28 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: महाराष्ट्र की बारामती और अमरावती सीट पर क्या चल रहा है? सुप्रिया सुले आगे या पीछे?

महाराष्ट्र की  सभी 48 सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, भाजपा गठबंधन 20 सीटों पर आगे चल रही है, तो INDI गठबंधन ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं 1 सीट पर निर्दलीय ने बढ़त बनाई है. महाराष्ट्र में NDA को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (UBT) तथा NCP (SP) को ज्यादा फायदा हो रहा है. महाराष्ट्र में कई ऐसी सीटें हैं, जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. कहीं पंकजा मुंडे पीछे चल रही हैं, तो कहीं सुप्रिया सुले अपनी भाभी के खिलाफ चुनावी समर में आगे चल रही हैं.

अमरावती में बीजेपी नवनीत राणा 10344 वोटों के साथ आगे हैं. कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े पीछे हैं. 

बारामती में 10वें राउंड के बाद सुप्रिया सुले को 48 हजार 365 वोटों की बढ़त मिल गई है.

1:12 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: अर्जुन मुंडा, निशिकांत दुबे सहित झारखंड की बड़ी सीटों का हाल

खूंटी से अर्जुन मुंडा 55 हजार वोटों से पीछे चल रहे
सिंहभूम से बीजेपी की गीता कोड़ा 69 हजार से पीछे 
लोहरदग्गा से कांग्रेस के सुखदेव भगत 26 हजार वोटों से आगे 
गोड्डा से निशिकांत दुबे को कड़ी टक्कर, 2830 वोट से आगे

12:56 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: यूपी में बीजेपी के वो बड़े नेता जो आगे और पीछे चल रहे हैं

वो जो पीछे चल रहे हैं:-

लखीमपुर खीरी से अजय कुमार टेनी 6 हजार वोट से पीछे
सुल्तानपुर से मेनका गांधी 10 हजार वोट से पीछे
मोहनलालगंज से कौशल किशोर 60 हजार वोट से पीछे
अमेठी से स्मृति ईरानी 54 हजार वोट से पीछे
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल साढ़े 800 वोटों से पीछे

वो जो आगे चल रहे हैं:-

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 हजार वोट से आगे
लखनऊ से राजनाथ सिंह 20 हजार वोट से आगे
फतेहपुर से निरंजन ज्योति 1300 वोट से आगे
महाराजगंज से पंकज चौधरी 20 हजार वोट से आगे

12:31 PM
जून 4, 2024

निवेशकों के 30 लाख करोड़ स्वाहा

बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.

12:31 PM
जून 4, 2024

Stock Market Crash: निवेशकों में हाहाकार... सेंसेक्स 5000 अंक क्रैश, निफ्टी 1600 अंक टूटा

एक ओर देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती (Loksabha Election Result) जारी है, तो वहीं दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर बाजार (Stock market) पसंद नहीं आ रहे. शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 5000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1600 अंक से ज्यादा फिसल गया था.

72000 के नीचे आ गया सेंसेक्स

शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे तक ये 5000 अंक की गिरावट लेते हुए 71,468 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1600 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,660 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

12:16 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: बिहार में मोदी कैबिनेट के 3 मंत्री चल रहे पीछे

बिहार: मोदी कैबिनेट के 3 मंत्री गिरिराज,नित्यानंद राय और आरके सिंह चल रहे पीछे

पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा आगे चल रहे हैं. 

पाटलिपुत्र से मीसा भारती भी आगे हैं. 

बिहार में मोदी कैबिनेट के तीन मंत्री पीछे चल रहे हैं. 

बेगूसराय से गिरिराज सिंह, आरा से आरके सिंह और उजियारपुर से नित्यानंद राय पीछे चल रहे हैं.

गया से जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं. 

काराकाट में पवन सिंह पीछे हो गए हैं, माले के राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं. 

कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी आगे चल रहे हैं.

औरंगाबाद से राजद कैंडिडेट अभय कुशवाहा आगे चल रहे हैं. 

सीवान में हिना शहाब और जदयू प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

12:11 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर काउंटिंग

कांग्रेस के मनीष तिवारी 10 हजार वोटों से आगे, भाजपा के टंडन पिछड़े

छठे राउंड के बाद कांग्रेस के मनीष तिवारी 10423 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:05 PM
जून 4, 2024

महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला अपनी-अपनी सीटों से पीछे

जम्मू कश्मीर में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से 51 हजार वोटों से पीछे चल रहे है. इंजीनियर राशिद इस सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, महबूबा मुफ्ती अपनी सीट से पीछे चल रही हैं.

 

11:58 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: नगीना सीट पर वोटों की गिनती जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

नगीना लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर को 191,529  वोट मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ओम कुमार को 131,933 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 44844 वोट मिले हैं और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह को 5457 वोट मिले हैं. बता दें कि 55 हजार वोटों से फिलहाल चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. बता दें कि यहां चंद्रशेखर का मुकाबाल भाजपा के उम्मीदवार ओम कुमार से है. 

11:55 AM
जून 4, 2024

आंध्र में NDA 154 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

11:52 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: आंध्र में एनडीए 151 सीटों पर आगे; ओडिशा में BJP को 75 सीटों पर बढ़त

ओडिशा में भाजपा 74, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

11:36 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: नगीना सीट पर वोटों की गिनती जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

नगीना लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर को 191,529  वोट मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ओम कुमार को 131,933 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 44844 वोट मिले हैं और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह को 5457 वोट मिले हैं. बता दें कि 55 हजार वोटों से फिलहाल चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. बता दें कि यहां चंद्रशेखर का मुकाबाल भाजपा के उम्मीदवार ओम कुमार से है. 

11:28 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: पंजाब में कांग्रेस और आप में टक्कर, NDA जीरो पर

पंजाब में कांग्रेस को 6, आम आदमी पार्टी को 3 और अकाली दल को 2 सीट मिलती दिख रही है. पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशी 16 हजार 239 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी कैंडिडेट रवनीत सिंह बिट्टू हैं. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के अशोक प्राशर पप्पी हैं. वोटोंं का यह अंतर अभी तक हुई काउंटिंग के आधार पर है. कुछ वक्त बाद, तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. 

11:08 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: ओडिशा में भाजपा को भारी बढ़त, सरकार बन सकती है, आंध्र में भी लीड

ओडिशा में भाजपा ने भारी बढ़त बना ली है. पार्टी 62 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, BJD 45 तो कांग्रेस 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

आंध्र प्रदेश में भाजपा, TDP, जन सेना पार्टी गठबंधन को लीड

आंध्र में भाजपा, TDP, जन सेना पार्टी गठबंधन को बढ़त. TDP 119, भाजपा 6 और जन सेना पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP 18 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक भी सीट पर बढ़त नहीं है.

10:51 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: कांग्रेस को राजस्थान में मिली जबरदस्त बढ़त, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं में पासा पलटा

राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. 25 सीटों पर सामने आए रुझान के मुताबिक बीजेपी 25 सीटों में से 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

टोंक सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा 12981 मतों से आगे

अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 50,000 मतो से आगे.

भीलवाड़ा में भाजपा के दामोदर अग्रवाल 86779 से आगे, दामोदर अग्रवाल को मिले 190236. वहीं कांग्रेस के डॉ. सी पी जोशी को 103457 वोट मिले.

चित्तौड़गढ़-लोकसभा सीट से भाजपा के सीपी जोशी 75471 वोटो से आगे. कांग्रेस पीछे

जालोर से भाजपा 43745 वोटों से आगे, कांग्रेस के वैभव गहलोत पिछड़े

करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे, भाजपा की इंदु देवी को मिले 147671 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव को 188518 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी 40847 मतों से आगे

चूरू में कांग्रेस के राहुल कस्वा आगे चल रहे हैं. भाजपा के देवेंद्र झाझडिया  22323 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

10:46 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: पंजाब-चंडीगढ़ की 14 सीटों पर काउंटिंग

पंजाब-चंडीगढ़ की 14 सीटों पर काउंटिंग:-

कांग्रेस 7, आप 3, शिअद 1 और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे, हरसिमरत को बढ़त

10:33 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: राजस्थान की चार बड़ी सीटों का हाल

चित्तौड़गढ़- बीजेपी के सीपी जोशी 48968 मतों से आगे.
सीकर से बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानन्द सरस्वती अपने प्रतिद्वंद्वी कामरेड अमरा राम से करीब 7000 मतो से पीछे चल रहे हैं.

ओम बिरला 6 हजार वोट से आगे
कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस प्रह्लाद गुंजल दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 6908 मतों का अंतर है.

दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 54481 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दौसा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 6 विधानसभा में मुरारी लाल मीणा को बढ़त मिली है.

बाड़मेर सीट से रविंद्र सिंह भाटी पीछे
चुनाव आयोग के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, रविंद्र सिंह भाटी करीब 15 हजार मतों के अंतर से दूसरे नंबर पर हैं.

10:31 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ काफी पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट विवेक साहू बंटी को फिलहाल रुझान में, 49125 वोट मिल रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ को 36211 मत मिल रहे हैं. 

10:28 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: राजस्थान में भाजपा को झटका

राजस्थान में कांग्रेस 12 सीटों पर आगे, BJP 13 पर.

10:14 AM
जून 4, 2024

शेयर बाजार को रिजल्ट नापसंद! अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में भारी गिरावट... ये 5 शेयर सबसे ज्यादा गिरे

शेयर बाजार को मतगणना की शुरुआती रुझान पसंद नहीं आ रहा है. बड़ी गिरावट के साथ बाजार खुला है. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है.

सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अगर स्टॉक की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसान रिजल्ट नहीं रहे तो बाजार में थोड़ा करेक्शन की संभावना है. निफ्टी, बैंक निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

अडानी पोर्ट्स के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट, अडानी पावर में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी गिरावट देखी जा रही है. LIC में 10 फीसदी, HAL में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रिलायंस में साढ़े 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

10:11 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

10:03 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के रुझान

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है.

बीजेपी- 28
इंडिया- 0

9:59 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: अमेठी से स्मृति ईरानी 5000 वोटों से पीछे, कांग्रेस के केएल शर्मा हुए आगे

अमेठी से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा की स्मृति ईरानी को पीछे कर दिया है. स्मृति फिलहाल 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गौरतलब है कि 2019 में अमेठी में स्मृति ने राहुल गांधी को चुनाव हराया था.

9:57 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: चुनाव नतीजों से पहले सेंसेक्स 2000 अंक नीचे

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज यानी 4 जून को सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 74,400 के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 600 अंकों की गिरावट है, ये 22,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और 2 शेयरों में तेजी है. पावर ग्रिड, SBI, LT के शेयर करीब 5% नीचे हैं. सनफार्मा और नेस्ले के शेयर में मामूली तेजी है

9:49 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: हरियाणा में शुरूआती रुझानों में BJP को तगड़ा झटका

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग:- भाजपा 4, कांग्रेस 5 और AAP 1 सीट पर आगे

करनाल सीट से कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा आगे चल रहे हैं.खट्‌टर पीछे.

अंबाला से कांग्रेस के वरूण मुलाना 6480 वोट से आगे चल रहे हैं.

भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मबीर सिंह आगे चल रहे हैं.

गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर 13,106 वोट से आगे चल रहे हैं. राव इंद्रजीत पीछे.

रोहतक से कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा आगे हैं.

सिरसा से कांग्रेस की कुमारी सैलजा 12,670 वोट से आगे हैं.

सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी 5071 वोट से आगे हैं.

9:41 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results: बड़े नेताओं का क्या है हाल?

वाराणसी से पीएम मोदी आगे 
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे 
रायबरेली से राहुल गांधी आगे 
अमेठी से स्मृति इरानी पीछे
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव आगे 
लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे