The Lallantop

मोदी सरकार बननी तय है मगर, JDU-TDP के डिमांड की लिस्ट देखी है आपने?

JDU, TDP और कुछ अन्य छोटी पार्टियों की मदद से BJP फिर से केंद्र में सरकार बनाती दिख रही है. इसके लिए JDU और TDP कई बड़े मंत्रीपद की डिमांड रख सकती है.

post-main-image
नई NDA सरकार में TDP-JDU मांग रही कई मंत्रीमंडल (फोटो: PTI)

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Lok Sabha Election 2024 Results) आने के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. BJP की सहयोगी पार्टियों JDU, TDP समेत कुछ और पार्टियों की मदद से. हालांकि इसके बदले BJP को नए मंत्रीमंडल में काफी समझौता करना पड़ सकता है. मतलब कि इन पार्टियों को कुछ बड़े मंत्रीपद सौंपने पड़ सकते हैं. इसको लेकर TDP और JDU की तरफ से डिमांड भी रखे जाने की बात सामने आ रही है.

जैसा कि आपको भी पता है कि BJP अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू 'किंगमेकर' बन चुके हैं. JDU के पास 12 जबकि TDP के पास 16 सीटें हैं. यूं तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने NDA को समर्थन देने का एलान कर दिया है. दोनों ने 5 जून को समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिया. मगर नए मंत्रिमंडल में TDP और JDU किन मंत्री पदों को लेकर डिमांड रख रही है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election News: PM के शपथ ग्रहण तक बिहार नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण भी टला

JDU की डिमांड 

शुरुआत जनता दल यूनाइटेड JDU से करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से जुडे़ संतोष सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड की नजर तीन मंत्री पदों पर है. इसमें रेल मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास और जल शक्ति मंत्रालय भी शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया है कि JDU के अन्य विकल्प सड़क परिवहन और कृषि मंत्रालय हो सकते हैं. रिपोर्ट में एक JDU नेता के हवाले से लिखा गया कि बिहार में जल संकट के साथ-साथ घटते जलस्तर और बाढ़ की चुनौतियों का सामना करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय महत्वपूर्ण है. जबकि रेलवे मंत्रालय मिलना निश्चित रूप से बिहार के लिए गर्व की बात होगी. साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा कि JDU बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की डिमांड भी कर सकती है.

TDP की डिमांड

वहीं TDP की बात करें तो पार्टी राज्य के लिए पांच या उससे ज्यादा मंत्री पद की डिमांड कर सकती है. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक तेलगु देशम पार्टी सड़क-परिवहन,  ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि, जल शक्ति, सूचना एवं प्रसारण और शिक्षा मंत्रालय की डिमांड कर सकती है. इसके अलावा पार्टी की तरफ से लोकसभा स्पीकर के पद की मांग भी की गई है. इसके साथ ही TDP राज्य के लिए स्पेशल स्टेट्स की मांग भी कर सकती है. पार्टी की तरफ से ये काफी पुरानी मांग रही है.

इन दोनों पार्टियों के अलावा NDA में शामिल बाकी पार्टियां भी एक या उससे ज्यादा मंत्रालय मांग सकती है. शिवसेना (शिंदे गुट)  1 कैबिनेट और 2 MOS, जबकि चिराग पासवान 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर सकते हैं. जबकि एकमात्र सीट पर लड़ने और उसे जीतने वाली HAM भी एक मंत्रीपद की डिमांड रख सकती है. ऐसे में मंत्रीपद का बंटवारा कैसे होगा, इस बार ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

वीडियो: Lok Sabha Election Result 2024 : इन विपक्षी नेताओं ने हासिल की सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत