The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election 2024 News Live: अरविंद केजरीवाल को ED ने शराब घोटाले में आरोपी बनाया, चार्जशीट कल

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली के CM Arvind Kejriwal की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ED ने शराब घोटाला मामले में उन्हें आरोपी बनाया है. कल ईडी चार्जशीट दाखिल करेगी. इस बीच हैदराबाद में बीजेपी नेता नवनीत राणा ने ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है.  

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर: PTI
LIVE UPDATES
11:06 PM
मई 9, 2024

अमेठी में पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गईं. अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ सेवा व समर्पण भरे रिश्ते की यादों को साझा किया. इस दौरान सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई.
 

10:37 PM
मई 9, 2024

शिवकाशी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं'

तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले स्थित शिवकाशी में 9 मई को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,

“दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हों.”         
 

8:42 PM
मई 9, 2024

दुष्यंत चौटाला की पार्टी में फूट, हरियाणा में फ्लोर टेस्ट की मांग की थी

हरियाणा में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिशें चल रही हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. पार्टी में फूट के संकेत हैं. JJP के कुछ विधायकों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है.   
 

7:20 PM
मई 9, 2024

मुसलमानों को फंडिंग करने के आरोप वाले वीडियो को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक हिरासत में

कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक विवादास्पद वीडियो के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 मई को बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक प्रशांत मकनूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पोस्ट में दावा किया गया था कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ओबीसी और SC/ST की कीमत पर मुसलमानों को फंडिंग कर रही है.  
 

7:09 PM
मई 9, 2024

हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कहा, ‘JJP के कई विधायक बीजेपी के समर्थन में’

हरियाणा में विधानसभा के फ्लोर टेस्ट को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. खट्टर ने कहा है कि विपक्ष गलत आकलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान अगर विपक्ष अपने 23 विधायक भी बचा पाए, तो वो बड़ी बात होगी. खट्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जल्द ही कोई अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, लेकिन अगर ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.   
 

3:50 PM
मई 9, 2024

प्रज्वल रेवन्ना मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग का बयान- 'ये गलत दावा है कि 700 महिलाओं ने NCW को शिकायत दी'

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कहा है प्रज्वल रेवन्ना मामले में उसे किसी महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. NCW ने X पर जानकारी दी,

"राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) बताना चाहेगा कि प्रज्वल रेवन्ना मामले में 700 महिलाओं ने NCW को कोई शिकायत नहीं दी है. कुछ मीडिया चैनल गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं."

3:13 PM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: गुजरात में बूथ कैप्चरिंग, 11 मई को दोबारा मतदान होंगे

गुजरात के दाहाेद लोकसभा में आने वाली संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर EVM कैप्चरिंग की घटना सामने आई थी. इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर चुनाव आयोग ने 11 मई को पुनः मतदान के दिए आदेश दिए हैं.

Election Commission Repoll in Gujrat
(फोटो साभार : ECI)
2:09 PM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा के मामले में BJP पर उठाए सवाल

 रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी( Priyanka Gandhi) की सुरक्षा को लेकर BJP पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है,

 “एक खतरे की धारणा रहती है. BJP ने उनका SPG हटा दिया. प्रियंका जाकर प्रचार करती हैं. वो लोगों के बीच में रहती है. लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं. BJP का SPG हटाना गलत था.”

1:50 PM
मई 9, 2024

Arvind Kejriwal Case Update Live: ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया, चार्जशीट कल

Arvind Kejriwal Case Update Live News: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ED कल यानी शुक्रवार 10 मई को चार्जशीट दाखिल करेगी. इस सिलसिले में केजरीवाल को 25 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 1 अप्रैल से वो न्यायिक हिरासत में हैं.

12:47 PM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव बयान

जनसंख्या पर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

"2021-22 में जो जनगणना होनी थी वो 2024 तक नहीं हुई. वो केवल देश के लोगों को गुमराह करने और लोगों में नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं. ये PM मोदी और BJP का एजेंडा है, वे फिर से देश की जनता को धोखा देना चाहते हैं."

12:45 PM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: पूर्व सांसद रंजन यादव RJD में हुए शामिल

पूर्व सांसद रंजन यादव (Ranjan Yadav) 9 मई को RJD में शामिल हो गए. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने RJD कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. 2009 के लोकसभा चुनाव में रंजन यादव ने लालू यादव को हराया था.

12:00 PM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: 'नौकरियों के बदले जमीन' घोटाला मामले में अगली सुनवाई 29 मई को

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कथित जमीन फॉर जॉब्स (Land for Jobs) घोटाले से जुड़े CBI केस की सुनवाई में CBI के वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें जो निर्णायक आरोप पत्र दाखिल करना है, वो लगभग तैयार है. अंतिम निर्णय निदेशक द्वारा लिया जाना है. CBI ने न्यायालय को बताया कि लोकसभा चुनाव जारी हैं और अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं. आरोप पत्र दाखिल करने में 15 से 20 दिन लग सकते हैं. अगली सुनवाई 29 मई को होगी.

10:37 AM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: मायावती के उत्तराधिकारी पद से बर्खास्त होने के बाद आकाश आनंद की आई प्रतिक्रिया

BSP के राष्ट्रीय समन्वयक पद से हटाए जाने के दो दिन बाद आकाश आनंद (Akash Anand) ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. एक X (ट्विटर) पोस्ट में आकाश ने कहा कि वो पार्टी अध्यक्ष के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं.

10:34 AM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: वोटिंग परसेंटेज के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेंगे INDIA ब्लॉक के नेता

कांग्रेस, TMC और CPI(M) सहित INDIA ब्लॉक के दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें पहले दो चरण में मतदान के आंकड़ों को जारी करने में कथित देरी पर चिंता व्यक्त की गई है. 9 मई को INDIA ब्लॉक के नेता इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.

10:08 AM
मई 9, 2024

बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रमुख अथानासियस योहान प्रथम का निधन

लीवर्स ईस्टर्न चर्च के सुप्रीम हेड अथानासियस योहान प्रथम का अमेरिका में निधन हो गया है. वो एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है.

9:13 AM
मई 9, 2024

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बादल फटा, दर्जनों दुकानों में घुसा मलबा

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) जिले के सोमेश्वर में बादल फटने से दर्जनों दुकानों में मलबा भर गया है. अल्मोड़ा-कौसानी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. मलबा आने से यहां लगभग आधा दर्जन गाड़िया प्रभावित हुई हैं. अल्मोड़ा- कौसानी में पड़ने वाली चनोद बाजार मलबे से पूरी तरह प्रभावित हो गई है. हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है.

8:36 AM
मई 9, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: MP के बैतूल में 4 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग होगी

मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) में चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाएंगे. बस में आग लगने के कारण चुनाव से जुड़ीं सामग्री जल गई थीं. बस में 6 मतदान केंद्रों की सामग्री थी जिसमें से 2 मतदान केंद्र की सामग्री सुरक्षित बची गई थी. इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है.

बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275-राजापुर,  मतदान केंद्र क्रमांक  276-डूडर रैयत, मतदान केंद्र क्रमांक 279-कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 को दोबारा मतदान होगा.