The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'रायबरेली के लोग सांसद नहीं PM चुनने वाले हैं' भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024 News: BJP के ‘400 पार’ वाले नारे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बयाना आया है. उन्होंने कहा है कि अगर BJP को 400 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि उन्हें अब ‘400 पार’ का नारा सिर्फ नारा नहीं बल्कि हकीकत लगता है.

post-main-image
तस्वीर साभार: इंडिया टुडे
LIVE UPDATES
11:04 PM
मई 15, 2024

चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, 4-4 लाख रुपए सहायता की घोषणा

चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के असामयिक निधन पर कहा कि वो श्रद्धालुओं के निधन से अत्यंत दुखी हैं. सीएम ने X पर लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता देने की घोषणा भी की है.  
 

6:14 PM
मई 15, 2024

सचिन तेंदुलकर के घर तैनात SRPF जवान की सुसाइड

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर पर तैनात एक SRPF जवान ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक महाराष्ट्र के जामनेर का रहने वाला था. उसने अपने गांव जाकर आत्महत्या की. मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. 

4:48 PM
मई 15, 2024

CAA के तहत नई दिल्ली में 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए: गृह मंत्रालय

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक बुधवार, 15 मई को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने CAA के तहत नई दिल्ली में 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे हैं.

2:38 PM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: 'अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे' मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 मई को इंडिया अलायंस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने कहा,

 “हम सभी को मिलकर देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे. अगर लोकतंत्र ही नहीं है, तानाशाही है तो कहां से अपनी विचारधारा को वोट डालेंगे.”

2:03 PM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: राहुल गांधी ने ओडिशा में संविधान की कॉपी लहराते हुए BJP पर बड़ा आरोप लगाया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 15 मई को ओडिशा के बलांगीर में एक रैली में संविधान की कॉपी लहराई. इस दौरान उन्होने कहा, 

 “BJP के नेता कहते हैं कि अगर वे लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे. मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा या नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया की कोई भी शक्ति संविधान को नहीं छू सकती.”

1:52 PM
मई 15, 2024

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को 10 जून से 12 जून तक अंतरिम जमानत दी है. अंसारी को श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है. कोर्ट ने 9 जून की सुबह कासगंज जेल से अब्बास को गाजीपुर तक पुलिस कस्टडी में ले जाने की इजाजत दी है. अब्बास 10 जून को प्रार्थना सभा मे भाग लेगें और फिर 11 और 12 जून को परिवार वालों से मिल सकेंगे. इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.

1:16 PM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: भूपेश बघेल ने रायबरेली में दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रायबरेली में राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि रायबरेली की जनता इस बार सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुनने जा रही है. 

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने कर दिया INDIA गठबंधन के PM कैंडिडेट का एलान

 

12:38 PM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: 'BJP 200 सीटें भी पार नहीं करेंगी' ममता बनर्जी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में BJP 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा,

"मोदी ने 400 पार कहा लेकिन कम से कम 600 पार तो नहीं कहा. मुझे यकीन है कि वे 200 पार नहीं कर सकते. हमारे पास भाजपा से ज्यादा सीटें होंगी."

इससे पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी कहा था कि BJP 400 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.

12:16 PM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: BJP नेता गिरिराज सिंह बोले, सोनिया-राहुल देश को छोड़कर भागने वाले है

BJP नेता गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बयान दिया है. उन्होने कहा है,

मां-बेटे देश को छोड़कर भागने वाले है. वो केवल मुसलमानों की बात करते है. मां बेटे को देश से प्रेम नहीं है. इस बार पिछली बार से कम सीटें आएंगी और राहुल-सोनिया देश छोड़कर भाग जाएंगे .

 

11:10 AM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: 'नीतीश कुमार का शरीर NDA में लेकिन मन से हमारे साथ' तेजस्वी का बयान

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा, 

हमको बहुत बुरा लगा कि चाचा जी को BJP ने हाईजैक कर लिया है. पटना के रोडशो में कैसे मेरे चाचा को नीचे खड़ा कर दिया था और लाइट PM मोदी अपने चेहरे पर डलवा रहे थे. चाचा वहां बेचारे की तरह खड़े थे. एक बात बता दें कि चाचा का शरीर NDA में है पर मन से वो हमारे साथ ही हैं. 

11:05 AM
मई 15, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने UAPA मामले में न्यूजक्लिक के संस्थापक को रिहा किया

सुप्रीम कोर्ट ने UAPA मामले में न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट का मानना है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड अवैध थी. कोर्ट ने ये भी कहा है कि रिमांड से पहले उन्हें या उनके वकील को गिरफ्तारी के आधार नहीं बताए गए थे.

9:33 AM
मई 15, 2024

मनीष कश्यप बरी हुए, UAPA हट गया

यूट्यूबर से भाजपा नेता बने मनीष कश्यप फर्जी वीडियो बनाने के मामले में बरी कर दिए गए हैं. पटना सिविल कोर्ट की विशेष अदालत ने मनीष कश्यप समेत दो लोगों को बरी किया है. कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में ऐसा किया है. आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया था. उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

9:17 AM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election News: स्वाति मालीवाल के लिए प्रदर्शन करेगी भाजपा

AAP की पहली महिला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले को BJP प्रदर्शन करने वाली है. प्रदर्शन के जरिए भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरेगी. BJP दिल्ली यूनिट का बड़ा प्रदर्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास 6 फ्लैग स्टाफ रोड के पास होगा. प्रदर्शनकारी चंदगी राम अखाड़े से चलकर फ्लैग स्टाफ रूट की तरफ जाएंगे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम भी कर लिया है. कथित मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल की तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

9:14 AM
मई 15, 2024

तेलंगाना में बस हादसा, 6 लोगों की मौत

तेलंगाना के बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक बस और लॉरी की टक्कर हुई. इसके बाद लॉरी में आग लग गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है.

8:29 AM
मई 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: '400 पार का मतलब..' हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर BJP को 400 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मथुरा में भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा है,

“अबकी बार 400 पार का मतलब है ज्ञानवापी में शिवालय और मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाया जाएगा. और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस भारत में शामिल किया जाएगा.”