चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के असामयिक निधन पर कहा कि वो श्रद्धालुओं के निधन से अत्यंत दुखी हैं. सीएम ने X पर लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता देने की घोषणा भी की है.