दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल फिर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 28 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोबारा नरेश कुमार के कार्यकाल को बढ़ाने की घोषणा की. अब उनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक चलेगा. इससे पहले भी गृह मंत्रालय ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया था. तब आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया था. पिछले साल अप्रैल में नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया गया था. वे 30 नवंबर 2023 को ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने कार्यकाल बढ़ा दिया था.