The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

CJI चंद्रचूड़ के पास जाएगी केजरीवाल की जमानत याचिका , SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है. कोर्ट की वेकेशन बेंच ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाई से संबंधित याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने मामले को आगे के निर्देशों के लिए CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पास भेजने की बात भी कही है. कोर्ट ने ये सवाल भी पूछा कि जब पिछले हफ़्ते बेंच के एक सदस्य जस्टिस दीपांकर दत्ता वेकेशन बेंच में थे, तो ये मेंशन क्यों नहीं किया गया था ?

post-main-image
सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार किया. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES
9:32 PM
मई 28, 2024

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल फिर बढ़ाया गया

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल फिर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 28 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोबारा नरेश कुमार के कार्यकाल को बढ़ाने की घोषणा की. अब उनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक चलेगा. इससे पहले भी गृह मंत्रालय ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया था. तब आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया था. पिछले साल अप्रैल में नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया गया था. वे 30 नवंबर 2023 को ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने कार्यकाल बढ़ा दिया था.

7:34 PM
मई 28, 2024

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. आज चार दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था.

3:57 PM
मई 28, 2024

AAP नेता आतिशी को दिल्ली की एक कोर्ट का समन, 29 जून को पेश होने के लिए कहा

दिल्ली की एक कोर्ट ने AAP नेता आतिशी को मानहानि के एक मामले में समन भेजा है. दिल्ली की AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि BJP ने AAP के विधायकों को रिश्वत देने और उनके खरीद-फरोख्त का प्रयास किया. इस पर दिल्ली BJP के मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया था. इंडिया टुडे के अनमोल नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.

2:41 PM
मई 28, 2024

शाहजहां शेख समेत 6 लोगों के ख़िलाफ़ CBI ने दायर की चार्जशीट

CBI ने शाहजहां शेख समेत 6 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है. ये चार्जशीट संदेशखाली में ED की टीम पर 5 जनवरी को हुए हमले के मामले में दायर की गई है. ED कथित राशन घोटाले में उनके घर की तलाशी लेने गई थी. बता दें, बंगाल पुलिस ने शेख को 55 दिनों तक फरार रहने के बाद 29 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था. शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और ज़मीन हड़पने के आरोप हैं. 

1:10 PM
मई 28, 2024

CJI चंद्रचूड़ के पास जाएगी केजरीवाल की जमानत याचिका, SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है. कोर्ट की वेकेशन बेंच ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाई से संबंधित याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने मामले को आगे के निर्देशों के लिए CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पास भेजने की बात भी कही है. कोर्ट ने ये सवाल भी पूछा कि जब पिछले हफ़्ते बेंच के एक सदस्य जस्टिस दीपांकर दत्ता वेकेशन बेंच में थे, तो ये मेंशन क्यों नहीं किया गया था ?

1:09 PM
मई 28, 2024

आइजोल में कई भूस्खलनों से कम से कम 15 लोगों की मौत

मिजोरम की राजधानी आइजोल में कई भूस्खलनों से कम से कम 15 लोग मार गए. इनमें चक्रवात रेमल के कारण तुफान आने से एक पत्थर ढहने के बाद 11 लोगों की मौत शामिल है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बताया है कि अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. लालदुहोमा ने राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करने की बात भी बताई है.

11:48 AM
मई 28, 2024

हत्या के मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम बरी

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा प्रमुख राम रहीम और चाय अन्य को हत्या के मामले में बरी कर दिया है. 5 लोगों को ये छूट रंजीत सिंह की हत्या के मामले में मिली है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने ये फ़ैसला CBI कोर्ट के फ़ैसले को रद्द करते हुए सुनाया है. दरअसल, राम रहीम ने CBI कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में अपील की थी. CBI कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्याकांड में 2021 में डेरा प्रमुक गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

10:02 AM
मई 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : 'नवरात्र में मछली खाए, भगवान का श्राप है...', BJP ने तेजस्वी के स्वास्थ्य पर मारा ताना

Lok Sabha Election 2024 News Live : BJP नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य को लेकर उन पर ताना मारा है. सम्राट ने कहा कि हम लोग नवरात्र में खाते हैं? बेटा तो सुभानअल्लाह है. कहता था ग़रीब का बेटा है. ग़रीब का बेटा बोलकर हेलिकॉप्टर में मछली खाया, वो भी नवरात्र में. मछली शरीर में ऐसा घुसा कि गया व्हीलचेयर पर. 34 साल का युवा व्हीलचेयर पर चलता है क्या ? ये भगवान का श्राप है. मछली का कांटा जाकर पेट में फंस गया है.

9:52 AM
मई 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को बताया अपनी मां पर बोझ

Lok Sabha Election 2024 News Live : 'हिमंता बिस्वा सरमा ने अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अग्निवीरों पर बात करते हुए हिमंता ने कहा,

“पहले वो आर्मी में नौकरी करेंगे और फिर राज्य पुलिस में नौकरी करेंगे. ये स्कीम हमारे युवाओं को पसंद है, इसीलिए इतने युवा इंटरव्यू देने आ रहे हैं.”

इसके बाद हिमंता ने राहुल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ना तो आर्मी बन सकते हैं, न तो अग्निवीर. वो ख़ुद कुछ कमाकर नहीं खा सकते. वो अपनी मां के ऊपर बोझ हैं. राहुल सेना के बारे में कुछ ग़लत ना बोलें. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं.

8:33 AM
मई 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : 'लव जिहाद के साथ लैंड जिहाद भी...', निशिकांत दूबे ने ऐसा क्यों कहा ?

Lok Sabha Election 2024 News Live : निशिकांत दूबे ने बांग्लादेशी मुसलमानों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में 10 हज़ार एकड़ ज़मीन पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा है. अगर आदिवासी मुस्लिम बन गए, तो लव जिहाद के साथ लैंड जिहाद होगा. बांग्लादेशियों के बसने के बाद संथाल परगना में एक भी हिंदू नज़र नहीं आएगा.

8:03 AM
मई 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024 News Live : राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती के आपसी बातचीत का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीनों प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में जब राहुल, तेजस्वी से पूछते हैं कि आपको क्या लग रहा है, तो तेजस्वी कहते हैं कि चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा. फिर राहुल कहते हैं कि पीएम मोदी नॉन स्टॉप झूठ बोलते है, वो भी बिल्कुल बिना झिझक के. इस पर मीसा भारती बोलती हैं कि बिना सोचे-समझे बोलते हैं. ये वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

7:02 AM
मई 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: INDIA गठबंधन की मीटिंग में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

Lok Sabha Election 2024 News Live: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1 जून को दिल्ली में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में भाग नहीं लेंगी. उनका कहना है कि वो राज्य में चुनावों और चक्रवात रेमल के कारण व्यस्त होंगी. कोलकाता में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को राहत पहुंचाना है. बता दें, पश्चिम बंगाल में 1 जून को नौ सीटों पर वोटिंग होगी. इसी चरण में ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक भी वोटिंग करेंगे.