Lok Sabha Results: यूपी में एडीए को शुरुआती रुझानों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है. बलिया में सपा के सनातन पांडे 2128 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल 18283 वोटों से आगे हैं. अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश गौतम 9503 वोटों से आगे हैं. लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह 3151 मतों से आगे हैं. प्रतापगढ़ में सपा के एसपी सिंह पटेल 5214 वोट से आगे चल रहे हैं. अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली 6838 वोट से आगे हैं. जबकि नगीना में चंद्रशेखर 22000 वोटों से आगे हैं. मुज्जफरनगर बीजेपी संजीव बालियान 1641वोट से पीछे चल रहे हैं. नगीना पर चंद्रशेखर आजाद 33 हजार वोटों के अंतर से आगे. BJP के ओम कुमार दूसरे नंबर पर हैं. गोंडा से बीजेपी के किर्तिवर्धन सिंह 15 हजार वोट से आगे हैं जबकि संभल से सपा के जिया उर रहमान 6 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.