तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से 10 मार्च को जारी इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को टिकट दिया गया है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) से हो सकता है. अधीर रंजन चौधरी 1999 से लगातार बहरामपुर से चुनाव जीत रहे हैं. जबकि आसनसोल से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को और कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों ही मौजूदा सांसद हैं.
यूसुफ पठान TMC से लड़ेंगे चुनाव, अधीर रंजन से होगी टक्कर! ममता की लिस्ट में और कौन से बड़े नाम?
तृणमूल कांग्रेस ने Loksabha Election 2024 के लिए 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बहरामपुर से क्रिकेटर Yusuf Pathan को टिकट दिया गया है. और किनका नाम है लिस्ट में? किनका टिकट काटा गया है?

वहीं सांसद नुसरत जहां को बशीरहाट से इस बार टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह हाजी नुरुल इस्लाम चुनाव लड़ेंगे. बशीरहाट सीट के अंदर ही संदेशखाली इलाका आता है, जहां पिछले कुछ समय से हंगामा मचा हुआ है. वहीं बैरकपुर से अर्जुन सिंह को भी टिकट नहीं दिया गया है. अभिषेक बनर्जी को डायमण्ड हार्बर और कल्याण बनर्जी को श्रीरामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
यूसुफ पठान गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं. हालांकि उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से होने जा रही है. इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 T20 मैच में हिस्सा लिया. उनके नाम 57 वनडे मैच में 27 की औसत से 810 रन हैं. यूसुफ के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं. जबकि 22 T20 मैच में उनके नाम 18.15 की औसत से कुल 236 रन हैं. यूसुफ ने वनडे में 33 और T20I में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. युसूफ आईपीएल में काफी समय तक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे.
TMC के उम्मीदवारों की पूरी लिस्टकूचबिहार- जगदीश बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ी- निर्मल रॉय
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज - कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण- शहनाज अली राहयान
बर्धमान पश्चिम- डॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर- असित कुमार मल
बीरभूम- शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर- सुजाता खान
घाटल- दीपक अधिकारी
झारग्राम- कालीपदा सोरेन
मेदिनीपुर- जून मालिया
पुरिलिया- शांतिराम महतो
बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बेरहामपुर- यूसुफ पठान
कृष्णानगर- मोहुआ मोइत्रा
राणाघाट- मुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओ- विश्वजीत दास
बारासात- डॉ. काकली घोष दस्तीदार
आरामबाग- मिताली बाग
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
बराकपुर- पार्थ भौमिक
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
हुगली- रचना बनर्जी
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
तमलुक- गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
जादवपुर- सयानी घोष
कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
हावड़ा- प्रसून बनर्जी
उलुबेरिया- सजदा अहमद
हुगली- रचना बनर्जी
वीडियो: कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद मध्य प्रदेश में बड़ी टूट, सुरेश पचौरी सहित कई नेता बीजेपी में शामिल