The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting News Live: अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 20 मई तक बढ़ी, SC से भी राहत नहीं

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर आज वोटिंग कराई जा रही है. सुबह 9 बजे तक 10.51% मतदान होने की खबर है. सबसे ज्यादा 14.07 प्रतिशत मतदान मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया. जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64 फीसदी वोटिंग सुबह 9 बजे तक रिकॉर्ड की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदाताओं से रिकॉर्ड वोट देने की मांग की है.  

post-main-image
फाइल फोटो: PTI
LIVE UPDATES
9:59 PM
मई 7, 2024

तीसरे चरण के मतदान संपन्न, असम 75 फीसदी मतदान के साथ सबसे ऊपर

तीसरे चरण में चुनाव आयोग ने 62 फीसदी मतदान दर्ज किए. 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. असम में सर्वाधिक 75 प्रतिशत मतदान हुआ. वबीं गोवा में 74 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. महाराष्ट्र में 55.39 पर्सेंट मतदान किया गया जो आज का सबसे कम वोटिंग पर्सेंटेज बताया गया है.

4:33 PM
मई 7, 2024

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत वोटिंग दर्ज

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बिलासपुर लोकसभा में 50.76%, दुर्ग में 58.06%, जांजगीर में 55.38%, कोरबा में 62.14%, रायगढ़ में 67.87%, रायपुर में 51.66%, सरगुजा में 65.31% वोटिंग हुई है.

4:24 PM
मई 7, 2024

'मुस्लिम आरक्षण' वाले बयान पर लालू यादव की सफाई, कहा- 'धर्म आरक्षण का आधार नहीं हो सकता'

 RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब अपने 'मुस्लिम आरक्षण' वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि धर्म आरक्षण का आधार नहीं हो सकता है, आरक्षण का सामाजिक आधार होता है. 

दरअसल, इससे पहले लालू यादव ने कहा था कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. इस पर बवाल मचा, तो अब उनकी सफाई आई है. लालू यादव ने कहा, 

“मंडल कमीशन मैंने लागू किया था. आरक्षण का सामाजिक आधार होता है, धर्म पर आधारित नहीं होता है.”

4:03 PM
मई 7, 2024

पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने BJP जॉइन की

पूर्व कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बीजेपी जॉइन कर ली है. बीती 5 मई को राधिका ने ये कहते हुए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी 'राम विरोधी' हो गई है. इसके बाद 6 मई को उन्होंने कांग्रेस के एक नेता पर उनसे 'दुर्व्यवहार' करने का भी आरोप लगाया. आज 7 मई को उन्होंने आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ले ली.

2:41 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत पर कोई आदेश नहीं दिया है. बिना कोई आदेश पारित किए ही बेंच उठ गई. CM केजरीवाल ने ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.

2:28 PM
मई 7, 2024

Arvind Kejriwal Case Live Update: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 20 मई तक बढ़ाई

Arvind Kejriwal Case Live News Update: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 20 मई तक बढ़ा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत आज यानी 7 मई को खत्म हो रही थी. इस बीच केजरीवाल के वकीलों में कोर्ट से मामले पर सुनवाई ना करने की गुजारिश की थी क्योंकि जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

1:21 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप मूर्ति विवाद पर दिया बड़ा बयान

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाराणा प्रताप मूर्ति विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

“समाजवादी पार्टी की सरकार ने महाराणा प्रताप जयंती के लिए छुट्टी की घोषणा की थी. महाराणा प्रताप का सम्मान हम सभी करते हैं. उनके शौर्य-साहस को हम सभी अच्छी भावना से देखते हैं. लेकिन भाजपा के लोग इसमें सिर्फ राजनीति देखते हैं.” 

1:19 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: लोकसभा के तीसरे चरण में डिम्पल यादव ने डाला अपना वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में डिम्पल यादव (Dimple Yadav) ने मतदान किया. SP चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 2024 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी (Mainpuri) से सपा उम्मीदवार के रूप में लड़ रही हैं. उनका मुकाबला BJP उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से है.

Dimple yadav
डिम्पल यादव वोट डालने जाती हुई. ( फोटो साभार: PTI)
12:37 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: AAP नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े CBI केस में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख तय की है.

12:36 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: 'मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए' लालू यादव का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, 

“वोट हमारे तरफ जा रहा है. BJP वाले डर गए हैं और लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं. BJP वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता समझ गई है, BJP को. मुसलमानों को पूरा आरक्षण तो मिलना चाहिए.”

12:32 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: शेखर सुमन BJP में शामिल हो गए

एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) BJP में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. खूब सारे टीवी शो भी होस्ट किए हैं. वो इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) को लेकर चर्चा में हैं. 

12:01 PM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: दिग्विजय सिंह का आरोप “कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर धकेला जा रहा है"

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है. दिग्विजय सिंह राजगढ़ से पार्टी उम्मीदवार हैं. उन्होंने आगे कहा,

"वहीं भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं. कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं लेकिन अधिक आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं.'' 

11:57 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: वोट डालने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

कालाबुरागी (कर्नाटक ) के लिए अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा , 

“मैं पिछले 50 वर्षों से वोट डाल रहा हूं. डीके शिवकुमार के अनुसार, कर्नाटक में हमें (कांग्रेस को) बहुमत मिलने जा रहा है. बेंगलुरु सीट पर हमारे लिए थोड़ी चुनौती थी लेकिन और ज्यादा डेटा आने पर स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी."

Mallikarjun Khadge
वोट डालने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष. (तस्वीर साभार: PTI)

 

11:56 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 32.82 परसेंट वोटिंग

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. सुबह के 11 बजे तक देश भर में करीब 25.41 परसेंट वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.82 परसेंट मतदान हुआ है. इसके अलावा इन राज्यों में इतनी वोटिंग हुई है-

असम27.34%
बिहार24.41%
छत्तीसगढ़29.90%
दादर और नागर हवेली24.69%
गोवा30.94%
गुजरात24.35%
कर्नाटक24.48%
मध्य प्रदेश30.21%
महाराष्ट्र18.18%
उत्तर प्रदेश26.12%
10:36 AM
मई 7, 2024

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तारी

सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस मामले में ये 5वीं गिरफ्तारी है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद चौधरी है. चौधरी पर आरोप है कि इस मामले में गिरफ्तार दो शूटर सागर पाल और विकी गुप्ता को पैसे और रेकी से जुड़ी मदद की थी. चौधरी को मुंबई लाया जाएगा जहां से कोर्ट में पेश किया जाएगा और कस्टडी की मांग की जाएगी.

9:52 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live: 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान, मुरैना में कांग्रेस-बसपा के प्रत्याशी हिरासत में

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.51% मतदान होने की खबर है. सबसे ज्यादा 14.07 प्रतिशत मतदान मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया. जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64 फीसदी वोटिंग सुबह 9 बजे तक रिकॉर्ड की गई है. मध्य प्रदेश के मुरैना में बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है- 
असम -10.12%
बिहार- 10.03%
छत्तीसगढ़-13.24%
दादरा और नगर हवेली दमन और दीव-10.13%
गोवा--11.83%
गुजरात-9.83%
कर्नाटक-9.45%
मध्य प्रदेश-14.07%
महाराष्ट्र-6.64%
उत्तर प्रदेश-11.13%
पश्चिम बंगाल-14.60%
 

9:16 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live: पश्चिम बंगाल के जंगीपुरा में कांग्रेस-TMC और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच कुछ जगहों से छुटपुट हिंसा की ख़बरें भी आ रही हैं. पश्चिम बंगाल के जंगीपुरा लोकसभा क्षेत्र से भी हिंसक झड़प की ख़बर है. यहां भाजपा, कांग्रेस और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई है। बीजेपी ने इस सीट पर धनंजय घोष को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से Murtoja Hossain Bokul उम्मीदवार हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर Khalilur Rahaman को चुनाव मैदान में उतारा है.

8:42 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे का दूसरा दिन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रायबरेली (Raebareli) दौरे का दूसरा दिन है. प्रियंका गांधी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.  बैठक के बाद 9:15 बजे अमेठी जनपद के लिए रवाना होंगी. प्रियंका वहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगी. शाम को फिर से रायबरेली पहुंचेंगी.

8:39 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: बहन सुप्रिया सुले को शुभकामना नहीं देंगे अजित पवार

अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा है कि वो चुनाव के लिए सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को शुभकामना नहीं देंगे. उन्होंने कहा है,

“मैं बस अपने कैंडिडेट को शुभकामनाये देना चाहता हूं. सभी को नही दे सकता. घर मे कोई भी कुछ कहे, मेरी मा मेरे साथ है. वो मेरे साथ वोट देने आई थीं.

चुनाव में पैसे बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा,

"सामनेवाली पार्टी खुद अपने लोग खड़े कर रही है और ऐसा जता रही है कि पैसे हम बांट रहे हैं. चुनाव में वो किसी भी हद तक जा सकते है. वे और नीचे गिरते जा रहे है. हमसे कुछ शिकायत होगी तो चुनाव आयोग के पास जाएं."

ये भी पढ़ें: बैटल ऑफ बारामती: शरद पवार को 'चेक एंड मेट' करने की कवायद में है BJP?

8:07 AM
मई 7, 2024

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में खुफिया एजेंसियों द्वारा लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरू की. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है.

8:03 AM
मई 7, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: PM मोदी ने मतदान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के अहमदाबाद में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी उनके साथ मौजूद रहे.

उन्होंने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर मतदाताओं से रिकॉर्ड वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा है,

"तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी."

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर