भीमा कोरेगांव मामला में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई पूरी होने में कई साल लग सकते हैं.
भीमा कोरेगांव मामला में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई पूरी होने में कई साल लग सकते हैं.
PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन कक्ष में 4 प्रस्तावक सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
वाराणसी में PM मोदी के नामांकन (PM Modi nomination) में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेता वाराणसी पहुंच गए है. इनमें, अमित शाह, चिराग पासवान, राजनाथ सिंह, रामदास आठवले, जयंत चौधरी, ओपी राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, पवन कल्याण जैसे नेता शामिल हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ( Shushil Modi) के निधन के बाद BJP ने बिहार में आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
UP के वाराणसी से PM मोदी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. नामांकन से पहले उन्होंने कहा है कि उनकी मां उनसे हमेशा पूछती थीं कि काशी विश्वनाथ जाते हो या नहीं? उन्होंने आगे कहा,
"मां जब 100 साल की हुईं और मैं उनके जन्मदिन पर उनसे मिलने गया तो मां ने मुझे कहा कि 2 चीजें ध्यान रखना. रिश्वत नहीं लेना और गरीब को नहीं भूलना. काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से."
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है,
“UP में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. गांधी परिवार सिर्फ मीडिया के लिए एक महत्वपूर्ण परिवार है. राहुल गांधी वायनाड से भी भाग गए. केरल भी अब राहुल गांधी को पहचान चुका है. अमेठी से हारे तो अमेठी नहीं आए थे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi nomination) अपने नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि मां गंगा ने उन्हें गोद लिया है. उन्होंने कहा,
“मां गंगा ने मुझे बुलाया है. काशीवासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया है. लोगों के प्यार को देखकर मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी और दायित्व रोज बढ़ रहा है. हर काम को ईश्वर की आराधना समझकर करता हूं. जनता मेरे लिए ईश्वर का रूप है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Nomination) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसके लिए उनके प्रस्तावकों के नाम सामने आ गए हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर PM के प्रस्तावक होंगे. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं और संघ से जुड़े रहे हैं. लालचंद कुशवाहा OBC समाज से और संजय सोनकर दलित समाज से हैं.
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत (Kangana Ranaut Nomination) अपना नामांकन दाखिल करेंगी. आज नामांकन की आखिरी तारीख है. कंगना यहां से BJP उम्मीदवार हैं. ये उनकी पहली राजनीतिक पारी है. दिन के करीब 12 बजे वो अपना नामांकन भर सकती हैं. इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें: 'मैं फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती क्योंकि...', कंगना रनौत ने वजह भी बताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi nomination) वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM के नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. नामांकन से पहले PM ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. लिखा है,
"अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है. बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!"