जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में एयर फोर्स के काफिले पर हमले (attack on air force convoy) के बाद से सुरक्षा बलों और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों को पकड़ने के लिए 5 मई को हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आसपास के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया गया. इस हमले में एयर फोर्स के पांच जवान घायल हुए थे. उन्हें उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान कॉरपोरल विक्की पहाड़े की मौत हो गई.
इस हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit SIngh Channi) ने इस हमले को BJP का स्टंट बता दिया है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा,
"हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है. ये पूर्व प्लान किया हुआ स्टंट हैं और BJP को जिताने के लिए किए गए हैं. लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना BJP का काम है."
भाजपा ने चन्नी के बयान को देश का ‘अपमान’ बताया है.