राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर एक धमकी मिली है. जिसमें बदमाश ने लिखा कि राजनीति होती रहेगी, जान से मारा जाएगा. धमकी में कहा गया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम तो बाद में आएंगे पहले तेरा परिणाम आने वाला है. केबिनेट मंत्री खराड़ी ने SP और कलेक्टर को फोन कर इसकी जानकारी दी है. कोटड़ा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.