The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live News: पहले चरण का मतदान पूरा, अखिलेश यादव बोले ‘भाजपा का शो फ्लॉप हो गया’

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी. कई जगहों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ. वोटिंग की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. आम चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. आगे दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

post-main-image
पहले चरण का मतदान जारी (सांकेतिक तस्वीर)
LIVE UPDATES
11:40 PM
अप्रैल 19, 2024

अमित शाह ने UCC की वकालत की, पूछा कि क्या देश को शरिया के आधार पर चलाना चाहिए?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर पूरे देश में समान नागरिक संहिता (CC) लागू करने के भाजपा के वादे को दोहराया है. शाह ने तर्क दिया है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में व्यक्तिगत कानून नहीं है. इंडिया टुडे टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ''क्या देश को शरिया के आधार पर चलाया जाना चाहिए?”
 

10:08 PM
अप्रैल 19, 2024

21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग: त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80%, बिहार में सबसे कम 48%

लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई. सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है. शाम छह बजे तक 63 फीसदी वोटिंग हुई है. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80% और बिहार में सबसे कम 48% वोटिंग हुई है.
 

8:44 PM
अप्रैल 19, 2024

रामनवमी रैली में झड़प के बाद ECI ने मुर्शिदाबाद में शक्तिपुर और बेलडांगा के OC को हटाया

मुर्शिदाबाद में शक्तिपुर और बेलडांगा पोलिंग स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज को चुनाव आयोग ने हटा दिया है. रामनवमी रैली में झड़प की घटना के बाद ECI ने ये कदम उठाया है. आयोग का मानना है कि इलाके में सांप्रदायिक हिंसा रोकने में दोनों ऑफिसर नाकाम रहे हैं.
 

8:31 PM
अप्रैल 19, 2024

नागौर में मतदान के दौरान मधुमक्खियों ने बोला हमला, दर्जनों घायल

नागौर लोकसभा सीट पर मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. नागौर शहर के नया दरवाजा स्थित बख्ता सागर स्कूल में बने पोलिंग सेंटर पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. हमले के कारण मतदान को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
 

5:48 PM
अप्रैल 19, 2024

उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.62% मतदान

उत्तराखंड के 13 जिलों में से केवल 3 में दोपहर 3 बजे तक 2019 की तुलना में अधिक वोटिंग हुई.  ये जिले उत्तरकाशी, चमोली और चंपावत हैं. हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह, नैनीताल जैसे बड़े जिलों सहित अन्य सभी पर्वतीय जिलों में 2019 की तुलना में 3 बजे तक कम मतदान हुआ है.
 

5:23 PM
अप्रैल 19, 2024

पहले चरण का मतदान पूरा, अखिलेश यादव बोले ‘भाजपा का शो फ्लॉप हो गया’

भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन.      

 

3:58 PM
अप्रैल 19, 2024

पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 53.40% वोटिंग
बालाघाट- 63.69%
छिंदवाड़ा- 62.57%
शहडोल- 48.64%
मंडला- 58.28%
जबलपुर- 48.05%
सीधी- 40.60%


महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 44.12% वोटिंग
नागपुर- 40.10%
रामटेक- 38.43%
गोंदिया-भंडारा-45.88%
गढ़चिरौली-चिमूर- 55.79%
चंद्रपुर- 43.48%


राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 41.51% वोटिंग
अलवर- 43.39%
भरतपुर- 37.28%
बीकानेर- 40.80%
चूरू- 46.40%
दौसा- 38.36%
गंगानगर- 50.14%
जयपुर- 49.48%
जयपुर ग्रामीण- 39.90%
झुंझुनू- 36.12%

3:05 PM
अप्रैल 19, 2024

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे देश के नए नौसेना प्रमुख

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी देश के नए नौसेना प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नया नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. वे 30 अप्रैल, 2024 को दोपहर बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. एडमिरल त्रिपाठी को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल और नौसेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. वर्तमान में वाइस एडमिरल त्रिपाठी नौसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। नौसेना स्टाफ के मौजूदा प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार 30 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
 

3:01 PM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान के CM भजनलाल का दावा, 'सभी 25 सीटों होगी बीजेपी का कब्जा'

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि बीजेपी राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी.  आजतक से बात करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि "2014 और 2019 में भी यही फैलाया गया था कि कुछ सीटें कांग्रेस जीत रही है. मगर वही होगा जो पहले हुआ था." भजनलाल ने कांग्रेस को झूठ और लूट की दुकान करार दिया.  
 

2:06 PM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live News: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण के मतदान में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 35.70%, अरुणाचल प्रदेश में 35.65 %, असम में 45.12%, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जम्मू कश्मीर में 43.11%, लक्षद्वीप में 29.91%, मध्य प्रदेश में 44.43%, महाराष्ट्र में 32.36%, मणिपुर में 46.92%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 37.03%, नगालैंड में 39.33%, पुडुचेरी में 44.95%, राजस्थान में 33.73%, सिक्किम में 36.82%, तमिलनाडु में 39.51%, त्रिपुरा में 53.04%, उत्तर प्रदेश में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96% वोटिंग हुई. 

1:19 PM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग

Lok Sabha Election 2024 Live News Update: लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है. चिराग ने उन राजद कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने कि मांग की है, जिन पर चिराग की मां के लिए विवादित बयान देने का आरोप है. चिराग ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार में जंगलराज की यादें ताजा हो गई है.

11:38 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: पहले चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक वोटिंग के प्रतिशत आ गये हैं. जो कि इस प्रकार है.

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
अंडमान 8.64
अरुणाचल 18.3
असम 27.22
बिहार 20.42
छत्तीसगढ़ 28.12
जेके 22.69
लक्षदीप 16.33
एमपी 30.46
महाराष्ट्र 19.17
मणिपुर 27.74
मेघालय 31.65
मिजोरम 25.94
नागालैंड 22.50
पुडुचेरी 27.63
राजस्थान 22.51
सिक्किम 21.20
तमिलनाडु 23.72
त्रिपुरा 23.28
यूपी 25.20
उत्तराखंड 24.83
पश्चिम बंगाल 33.56

9:47 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: पहले चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आपको हैरान कर देगा

Lok Sabha Election 2024 Live News Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक तमिलनाडु में 12.55 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था. जबकि बिहार में 9.23 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 4.95 फीसदी, अंडमान में 8.64 फीसदी, असम में 11.15 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.  सुबह नौ बजे तक जम्मू-कश्मीर में 10.43%, लक्षद्वीप में 5.59%, मध्य प्रदेश में 12.96%, मिजोरम में 9.36%, नागालैंड में 7.79%, पुडुचेरी में 7.49%, राजस्थान में 10.67 फीसदी, सिक्किम में 6.63% मतदान रिकॉर्ड किया गया. 

तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन मतदान करते हुए (फोटो-आजतक)
9:11 AM
अप्रैल 19, 2024

Google पर भी छाया चुनाव का खुमार, डूडल पर दिखा वोटिंग का रंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का असर Google भी दिखाई दे रहा है. Google डूडल ने लोकसभा चुनाव 2024 को तर्जनी उंगली के मतदान चिह्न xxxxxxxx के साथ चिह्नित किया है
 

डूडल पर मतदान का रंग (फोटो- गूगल डूडल)
8:26 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election: अभिनेता रजनीकांत ने डाला वोट

अभिनेता रजनीकांत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Rajani Kant Voting
मतदान के दौरान अभिनेता रजनीकांत (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
7:48 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election: पहले चरण की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्र पर दिखे मोहन भागवत

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 

First phase voting
सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
Mohan Bhagwat Voting
मतदान केंद्र पर मोहन भागवत. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
First time voter
पहली बार वोट डालने के बाद एक युवती. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे: UP, बिजनौर)
Udhampur first time voter
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पहली बार वोट डालने के बाद एक युवती. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
7:35 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में BJP उम्मीदवार के खिलाफ ECI से शिकायत

चुनाव की पूर्व संध्या यानी 18 अप्रैल की शाम को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से हिंसा की खबरें आई थीं. इसको लेकर TMC ने BJP उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई कराई है. निशीथ पर कूचबिहार में केंद्रीय बलों को नियंत्रित करने, घर में हथियार जमा करने और उपद्रवियों को आश्रय देने का आरोप लगाया गया है.

7:26 AM
अप्रैल 19, 2024

Lok Sabha Election: इन सीटों पर वोटिंग आज

पहले चरण में आज यानी 19 अप्रैल को कहां-कहां चुनाव होंगे-

राज्य/UTsसीट
अरूणाचल प्रदेश2- अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
असम5- काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट
बिहार4- औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
छत्तीसगढ़1- बस्तर
मध्य प्रदेश6- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र5- रामटेक, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली और चंद्रपुर
मणिपुर2- इनर मणिपुर, आउटर मणिपुर (लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले कुछ विधानसभा सीटों पर)
मेघालय2- शिलांग, तुरा
मिजोरम 1- मिजोरम
नागालैंड1- नागालैंड
राजस्थान 12- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर सिटी, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर
सिक्किम1- सिक्किम
तमिलनाडु39- तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरुम्बुदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, तंजावुर, नागपट्टिनम, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी
त्रिपुरा1- त्रिपुरा वेस्ट
उत्तर प्रदेश9- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
उत्तराखंड5- टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार
पश्चिम बंगाल3- कूच बिहार, आलिपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
अंडमान एंड निकोबार1- अंडमान एंड निकोबार
जम्मू एंड कश्मीर1- उधमपुर
लक्ष्यद्वीप1- लक्ष्यद्वीप
पुडुचेरी1- पुडुचेरी
कुल सीट-102