केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कहा है कि अगर देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद देती है, तो उनकी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि एक से दो साल के भीतर देश से नक्सलवाद जड़ से खत्म हो जाए. गृह मंत्री ने कांकेर में सुरक्षा अभियान की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस की भी आलोचना की.