ओडिशा के जाजपुर जिले में कोलकाता जा रही एक बस पुल के नीचे गिर गई. घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. 38 लोग आंशिक या गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. CDMO जाजपुर ने इंडिया टुडे को बताया कि घटना में घायल हुए बस ड्राइवर की हालत नाजुक है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटना में मृत लोगों के परिवारों को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.