The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

15 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 15 अप्रैल की सारी बड़ी खबरोंके अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की याचिका परSupreme Court में सुनवाई होनी है. आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि भी खत्म हो रहीहै. ED उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. AAP नेता Manish Sisodia की जमानतयाचिका पर भी सुनवाई होनी है. Iran के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद Israel हाईअलर्ट पर है. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी खबरें भी इस पेज पर अपडेट होतीरहेंगी.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर: PTI
LIVE UPDATES
11:27 PM
अप्रैल 15, 2024

ओडिशा में कोलकाता जा रही बस पुल से गिरी, 5 की मौत

ओडिशा के जाजपुर जिले में कोलकाता जा रही एक बस पुल के नीचे गिर गई. घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. 38 लोग आंशिक या गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. CDMO जाजपुर ने इंडिया टुडे को बताया कि घटना में घायल हुए बस ड्राइवर की हालत नाजुक है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटना में मृत लोगों के परिवारों को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
 

11:19 PM
अप्रैल 15, 2024

जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को टिकट

जौनपुर से बीएसपी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी. धनंजय अभी जेल में हैं. उनकी पत्नी ने आज ऐलान कर दिया है कि वो बसपा की प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगी. हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल इसका आधिकारिक आधिकारिक ऐलान.

 

8:48 PM
अप्रैल 15, 2024

सलमान के घर गोलियां चलने के बाद अरबाज बोले, 'परेशान करने वाली' घटना

मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी. इस मामले में अब अरबाज खान का बयान सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,

'गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के चलते सलीम परिवार के लोग काफी परेशान हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना से हमारा परिवार सदमे में है. दुख की बात है कि हमारे परिवार के करीबी होने का दावा कर रहे लोग मीडिया के सामने अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है.'

अरबाज ने ऐसी बातों पर विश्वास न करने की बात कही है.
 

8:41 PM
अप्रैल 15, 2024

सऊदी अरब ने ईरान के खिलाफ इज़राइल की मदद की बात स्वीकारी

सऊदी अरब ने अपने शाही परिवार की वेबसाइट पर एक पोस्ट में स्वीकार किया है कि उसने क्षेत्रीय सैन्य गठबंधन के साथ मिलकर इज़रायल की मदद की थी. सऊदी अरब ने 14 अप्रैल को इज़राइल पर ईरान द्वारा किए गए हमले को विफल करने में मदद की थी. 
 

7:13 PM
अप्रैल 15, 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम मोदी ने बयान दिया, राहुल गांधी ने घेरा

पीएम मोदी ने ANI को दिए इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बात की. उनके बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बॉन्ड में जरूरी बात है नाम और तारीखें. जब आप नाम और तारीखों को देखेंगे आप को पता लगेगा कि जिन लोगों ने बॉन्ड दिया है उसके एकदम बाद उनको या तो कॉन्ट्रैक्ट मिला है या फिर जो CBI की जांच हो रही थी वो हटाई गई है. राहुल ने कहा कि पीएम पकड़े गए हैं इसलिए इंटरव्यू दे रहे हैं. ये दुनिया की सबसे Extortion स्कीम है और पीएम मोदी इसके मास्टरमांइड हैं. 
 

5:12 PM
अप्रैल 15, 2024

'युवराज यूपी की सीट नहीं बचा सके', पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल को कहा कि केरल की सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF राज्य की स्थिति खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी वामपंथी सरकारें, चाहे केरल में हों या पश्चिम बंगाल में एक समान चरित्र रखती हैं. प्रधानमंत्री ने वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के 'युवराज' केरल के लोगों से वोट मांगेंगे, लेकिन आपके मुद्दों और हितों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे.

5:03 PM
अप्रैल 15, 2024

सलमान खान फायरिंग घटना पर उद्धव ठाकरे ने सरकार को घेरा

उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में गुंडों का राज है और इस सरकार में उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं है. कोई खुलेआम आकर गोली कैसे चला सकता है. वो कहाँ से आया? वो कौन था? ये सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में बुरी तरह विफल रही है. ये राज्य के लिए शर्मनाक स्थिति है.

1:59 PM
अप्रैल 15, 2024

Lok Sabha Election: MP के पूर्व CM कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पुलिस पहुंची है. पुलिस उनके छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पहंची है. BJP नेता बंटी साहू की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. कमलनाथ के PA आर के मिगलानी के खिलाफ आपत्तिजनक VIDEO वायरल करने का आरोप लगा है.

1:28 PM
अप्रैल 15, 2024

केजरीवाल को प्रचार के लिए राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए कोई राहत नहीं मिलेगी. केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्दी सुनवाई की अपील की थी. मगर सर्वोच्च अदालत ने 29 अप्रैल को इस मामले की अगली तारीख तय की है. इस सिलसिले में ईडी को नोटिस भी जारी किया गया है.

12:21 PM
अप्रैल 15, 2024

Lok Sabha Election: अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए पंजाब के CM भगवंत मान तिहाड़ पहुंच गए हैं.

11:11 AM
अप्रैल 15, 2024

Lok Sabha Election: शशि थरूर को चुनाव आयोग की चेतावनी

चुनाव आयोग ने हाल तिरुवनंतपुरम से UDF उम्मीदवार शशि थरूर को कड़ी चेतावनी दी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे भविष्य में ऐसे असत्यापित आरोप न लगाएं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हों. ये चेतावनी NDA द्वारा दायर एक शिकायत की प्रतिक्रिया के रूप में आई है जिसमें थरूर पर उनके उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर को बदनाम करने के उद्देश्य से गलत बयान देने का आरोप लगाया गया था.

11:07 AM
अप्रैल 15, 2024

Lok Sabha Election: तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की होगी मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तिहाड़ जेल में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. दोनों की मुलाकात दोपहर 12 बजे होने वाली है. 

8:24 AM
अप्रैल 15, 2024

Lok Sabha Election: सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले की होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. ED उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. साथ ही CM केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और ED के रिमांड को चैलेंज किया था. सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होनी है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. केजरीवाल ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है.

8:19 AM
अप्रैल 15, 2024

ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हाई अलर्ट पर इजरायल

इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद इजरायल हाई अलर्ट पर है. उन्होंने कहा,

“हम अब भी हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं.”

इजरायली सेना ने कहा है कि सशस्त्र बलों ने 99% से अधिक ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है.