राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने LG वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि LG ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से दिल्ली में सुचारू रूप से वोटिंग कराने की अपील की है.