The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 LIVE Update: यूपी में फिर कमल करेगा कमाल, NDA को 64 से 67 सीटें

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Result Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होनी है. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, NDA की बढ़त बनी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां INDIA गठबंधन की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

post-main-image
4 जून को वोटों की गिनती होनी है.
LIVE UPDATES
11:01 PM
जून 1, 2024

Telangana Lok Sabha Exit Pole: तेलंगाना में भाजपा पार कर सकती है दहाई का आंकड़ा

Telangana Lok Sabha Exit Pole Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती हैें.

वहीं BRS को 0-1 सीट मिल सकती है.

10:40 PM
जून 1, 2024

Andhra Pradesh Exit Poll: NDA को भारी बढ़त का अनुमान

Andhra Pradesh Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार आंध्र प्रदेश में NDA को भारी बढ़त का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुसार NDA 21-23 सीटें जीत सकती है. वहीं INDIA ब्लॉक का खाता भी नहीं खुलेगा. YSR कांग्रेस को भी नुकसान के आसार हैं. YSR कांग्रेस 2-4 सीट पर रह सकती है.

10:26 PM
जून 1, 2024

Tripura Lok Sabha Exit Poll: त्रिपुरा में भाजपा को बढ़त

Tripura Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा की दोनों सीटें भाजपा जीत सकती है.

10:16 PM
जून 1, 2024

Orissa Exit Poll Lok Sabha: ओड़िसा में नहीं खुलेगा INDIA ब्लॉक का खाता; एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

Orissa Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार ओड़िसा में NDA को बढ़त मिल सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 18-20 सीटें मिल सकती हैं जबकि INDIA ब्लॉक के सामने खाता खोलने का भी संकट है. वोट शेयर की बात हो तो NDA को 51 प्रतिशत मत मिल सकता है.

10:10 PM
जून 1, 2024

Uttar Pradesh Exit Poll Results Live Update: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें

Uttar Pradesh Election Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया ने उत्तर प्रदेश के लिए एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, NDA गठबंधन को 64 से 67 सीटें और INDIA गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. INDIA ब्लॉक में कांग्रेस को 1 से 3 और समाजवादी पार्टी को 7 से 9 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो NDA को 49 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

10:05 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election 2024: पाटलीपुत्र सांसद और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हमला

Lok Sabha Election 2024: पाटलीपुत्र से वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हमला हुआ है. पाटलिपुत्र लोक सभा सीट के मसौढ़ी स्थित तनेरी इलाके में रामकृपाल यादव के काफिले को निशाना बनाया गया है. बीजेपी ने रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले की पुष्टि की है. वहीं पटना एसएसपी ने भी इस मामले की पुष्टि की है. मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और छानबीन जारी है.


 

9:40 PM
जून 1, 2024

Manipur Lok Sabha Exit Poll: मणिपुर में नहीं खुलेगा NDA का खाता

Manipur Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर की दो में से एक सीट कांग्रेस को जबकि एक सीट अन्य को जा सकती है. जबकि यहां NDA का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

9:27 PM
जून 1, 2024

Maharashtra Lok Sabha Exit Poll: महाराष्ट्र में NDA को सीट में बढ़त, लेकिन वोट प्रतिशत में नजदीकी मामला

Maharashtra Exit Poll 2024 Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 48 सीटों में से NDA को 28-32 सीटें जबकि INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर को देखा जाए तो एग्जिट पोल के अनुसार NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए वहीं इंडिया गठबंधन के पक्ष में 43 फीसदी वोट डाले गए.

9:14 PM
जून 1, 2024

West Bengal Lok Sabha Exit Poll: बंगाल में बीजेपी को बढ़त, टीएमसी को हो सकता है 10 सीटों का नुकसान

West Bengal Exit Poll Lok Sabha Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में NDA को 26-31 सीटें, INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें और TMC को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात हो तो NDA को 46 प्रतिशत, INDIA गठबंधन को 12 प्रतिशत और TMC को 40 प्रतिशत वोट मिल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को करीब 10 सीटों का नुकसान हो सकता है.

9:04 PM
जून 1, 2024

Jammu & Kashmir Lok Sabha Exit Poll: BJP के हाथ से निकल सकता है लद्दाख, कश्मीर में NC को बढ़त

Jammu & Kashmir Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख की 6 सीटों में से भाजपा को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 3 सीटें मिल सकती हैं.

8:56 PM
जून 1, 2024

Assam Exit Poll Prediction Live Update: असम में INDIA गठबंधन को 2 से 4 सीटें, एग्जिट पोल में NDA के लिए 10 से 12 सीटों का अनुमान

Assam Lok Sabha Exit Poll Prediction: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, INDIA गठबंधन को 2 से 4 सीटें और NDA गठबंधन को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो NDA का वोट शेयर 42 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट शेयर 35 प्रतिशत है.

8:46 PM
जून 1, 2024

Himachal Pradesh Exit Poll Lok Sabha Election: BJP को सभी चार सीटों पर जीत का अनुमान

Himachal Pradesh Lok Sabha Chunav Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में BJP को सभी चार सीटें मिल सकती हैं. राज्य में INDIA ब्लॉक को 34 फीसदी वोट और NDA को 64 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

8:44 PM
जून 1, 2024

Uttarakhand Lok Sabha Exit Poll: उत्तराखण्ड में NDA कर सकती है क्लीन स्वीप

Lok Sabha Exit Poll Uttarakhand: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA उत्तराखण्ड की सभी 5 सीटें जीत सकती है.  NDA को 60 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि INDIA गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिल सकता है.

8:34 PM
जून 1, 2024

Punjab Exit Poll Prediction: पंजाब में AAP को नुकसान, एग्जिट पोल में INDIA ब्लॉक आगे

Punjab Lok Sabha Election Exit Poll: पंजाब के लिए एग्जिट पोल का डेटा आ गया है. एक्सिस माय इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में INDIA गठबंधन के लिए 7 से 9 और NDA गठबंधन के लिए 2 से 4 सीटों का अनुमान लगाया है. वोटिंग परसेंटेज के मामले में भी INDIA गठबंधन आगे है. INDIA ब्लॉक को 31 फीसदी तो वहीं NDA गठबंधन को 26 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

8:18 PM
जून 1, 2024

Haryana Lok Sabha Exit Poll result: हरियाणा में BJP को नुकसान, INDIA गठबंधन छीन सकता है 2 से 4 सीटें

Haryana Lok Sabha Exit Poll Result Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में NDA को 6 से 8 सीटें और INDIA गठबंधन को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो NDA को 48 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

8:12 PM
जून 1, 2024

Delhi Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: दिल्ली में खुल सकता है INDIA गठबंधन का खाता

Delhi Election 2024 Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में INDIA गठबंधन का खाता खुल सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में NDA को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA गठबंधन को 0-1 सीट का अनुमान है. वोट प्रतिशत को देखा जाए तो NDA को 54 प्रतिशत जबकि INDIA गठबंधन को 44 प्रतिशत वोट मिल सकता है. यानी कि NDA को 3 प्रतिशत वोट का नुकसान हो सकता है जबकि INDIA गठबंधन को 3 प्रतिशत वोट का फायदा हो सकता है.

7:58 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Live Goa Lok Sabha: गोवा में मुकाबला बराबरी का, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल का दावा

Goa Lok Sabha Exit Poll Live: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, गोवा में NDA को 2 में से 1 सीट मिल सकती है. जबकि INDIA गठबंधन को भी 1 सीट मिल सकती है. यानी कि मामला बराबरी का है.

7:51 PM
जून 1, 2024

Gujarat Exit Poll Result Live: गुजरात में INDIA ब्लॉक को नुकसान हो सकता है, एग्जिट पोल का अनुमान

Gujarat 2024 Election Exit Poll: एक्सिस माय टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में NDA को 25-26 सीट मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक को 0-1 सीट का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि NDA को 63 फीसदी वोट मिल सकता है.

7:40 PM
जून 1, 2024

Rajasthan Exit Poll Election: राजस्थान में NDA का वोट शेयर 50 प्रतिशत पार

Rajasthan Election Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार राजस्थान में NDA को 16 से 19 सीटें जबकि INDIA गठबंधन को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में NDA को 51 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

7:35 PM
जून 1, 2024

Madhya Pradesh exit poll live updates: मध्य प्रदेश में NDA को क्लीन स्वीप के आसार, एग्जिट पोल में 28-29 सीटें

Madhya Pradesh exit poll live News: मध्य प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ गए हैं. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, राज्य में NDA को 28 से 29 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं INDIA गठबंधन को 0 से 1 सीट पर जीत मिल सकती है. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो यहां INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट और NDA को 61 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

7:35 PM
जून 1, 2024

Chhattisgarh Exit Poll India Election 2024 : छत्तीसगढ़ में NDA को एकतरफा जीत का अनुमान

Chhattisgarh Election Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में NDA को एकतरफा जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, NDA को 10 से 11 सीटें और INDIA ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में NDA को 57 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

7:28 PM
जून 1, 2024

Jharkhand Exit Poll 2024 Lok Sabha: झारखण्ड में NDA को 50 प्रतिशत वोट, सीटों के मामले में कौन आगे?

Jharkhand Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, झारखण्ड में NDA को 8 से 10 सीटें मिल सकती है. वहीं INDIA गठबंधन के लिए 4 से 6 सीटों का अनुमान लगाया गया है. वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 50 प्रतिशत जबकि INDIA गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. झारखण्ड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं.

7:10 PM
जून 1, 2024

Bihar Lok Sabha Election Exit Poll: बिहार में NDA को बड़ा नुकसान, एग्जिट पोल में और क्या पता चला?

Bihar Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के परिणाम जारी हो गए हैं. एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें जिसमें भाजपा को 13 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. JDU को 9 से 11 सीटें और LJP(R) को 4 से 6 सीटें आने की उम्मीद जताई गई है. जबकि INDIA ब्लॉक को 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं. इसमें RJD को 6 से 7 और कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में NDA को 48 प्रतिशत और INDIA गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

7:02 PM
जून 1, 2024

Kerala Lok Sabha Exit Poll 2024: केरल में NDA का खुल सकता है खाता

Kerala Exit Poll 2024 Lok Sabha: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, केरल में NDA को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो INDIA ब्लाक को 41% वोट का अनुमान है. जबकि NDA को 27% वोट मिल सकता है.

6:51 PM
जून 1, 2024

Karnataka Exit Poll Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में NDA की जीत का अनुमान

Karnataka Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में NDA को 55%और INDIA ब्लॉक को 41% वोट का अनुमान है. NDA को राज्य में 23 से 25 सीटें जबकि INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं. कर्णाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

6:42 PM
जून 1, 2024

Tamil Nadu Lok Sabha Exit Poll Result Live: तमिलनाडु में INDIA गठबंधन को बढ़त, 33 से 37 सीटों का अनुमान

Tamil Nadu Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. शुरूआत दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु से हुई है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में INDIA गठबंधन को 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि NDA गठबंधन के 2 से 4 सीटों पर जीत की संभावना जताई जा रही है. अगर वोट शेयर की बात करें तो INDIA गठबंधन को 46 प्रतिशत और NDA को 22 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

6:33 PM
जून 1, 2024

Election 2024 Exit Poll: INDIA गठबंधन ने 295 से ज्यादा सीटों का दावा किस आधार पर किया? पता चल गया

Election Exit Poll: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है की 295 से अधिक सीटें आ रही हैं. अब सूत्रों के हवाले से राज्यवार  INDIA गठबंधन की सीटों का आंकड़ा सामने आया है. सूत्रों की मानें तो गठबंधन के नेता राज्यवार इतनी सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश40
राजस्थान07
महाराष्ट्र24
बिहार22
तमिलनाडु40
केरल20
पश्चिम बंगाल (TMC के साथ)24
पंजाब24
चंडीगढ़01
दिल्ली04
छत्तीसगढ़05
झारखंड10
मध्य प्रदेश07
हरियाणा07
कर्नाटक15 से 16
6:14 PM
जून 1, 2024

2024 Election Exit Poll: 'भाजपा को 220 सीटे मिलेंगी' अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Exit Poll 2024 Election: नई दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया आई है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार केजरीवाल ने कहा है,

“INDIA गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीतेंगी. भाजपा को 220 सीट मिलेगी. जबकि NDA गठबंधन को 235 सीटें मिलेंगी. INDIA गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाएगी. INDIA गठबंधन अपना PM कैंडिडेट 4 तारीख को डिसाइड करेगी.” 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऐसा ही दावा किया था.

6:04 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election Exit Poll: जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग का शुक्रिया क्यों अदा किया?

Lok Sabha Election: कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है,

"मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने पूरी तैयारी के साथ चुनाव संपन्न कराया. ये पूरी दुनिया के लिए गौर करने वाली बात है कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव आयोग (ECI) चुनाव कराती है. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं. मैं ECI के लाखों कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को भी धन्यवाद देता हूं"

5:41 PM
जून 1, 2024

Exit Poll Result: "INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें.." मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

Lok Sabha Election Exit Poll: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. INDIA गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है,

"INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें आएंगी. हम सभी दल एक साथ हैं."

इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश (UP) में भाजपा सभी सीटें हारेगी. उन्होंने दावा किया कि INDIA गठबंधन सबसे अधिक सीट जीतेगी. 

4:21 PM
जून 1, 2024

2024 Exit Poll: एग्जिट लास्ट फेज की वोटिंग के बाद ही क्यों जारी होता है? पहले क्यों नहीं कर सकते?

Exit Poll Result: अंतिम चरण के मतदान के समाप्त होते ही एग्जिट पोल्स के परिणाम सामने आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से ये स्पष्ट निर्देश होता है कि लास्ट फेज की वोटिंग के पहले कोई भी एग्जिट पोल जारी नहीं किया जा सकता. इसका कारण क्या है?

दरअसल, ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी पार्टी की जीत या हार दिखाकर चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जा सके. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 A के तहत लास्ट फेज के मतदान के आधे घंटे बाद ही इसे दिखाया जा सकता है. इसका उल्लंघन करने पर दो साल कारावास, जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है.

4:15 PM
जून 1, 2024

lok sabha election exit poll: एग्जिट पोल का मतलब क्या है? वोटों की गिनती के पहले जीत का अनुमान कैसे लगाया जाता है?

Lok Sabha Chunav Exit Poll: वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. कई संस्था अपने सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल्स जारी करेंगी. इनके जरिए इस बात का अनुमान लगाया जाएगा कि देश में अगली सरकार किस पार्टी की ओर से बनाई जाएगी.

एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है. मतदान के बाद एजेंसियां मतदाताओं से संपर्क करती हैं. और उनसे ये जानने की कोशिश करती हैं कि लोगों ने किस पार्टी को या किस नेता को वोट दिया है. सभी एग्जिट पोल्स के सैंपल साइज अलग-अलग होते हैं. मतदातओं से किए गए बातचीत के आधार पर डेटा तैयार किया जाता है. फिर आखिरी चरण की वोटिंग के बाद इसे जारी किया जाता है.