क्या ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में INDIA गठबंधन की नेता और PM पद की दावेदार होंगी? इंडिया में इस सवाल का जवाब अभी तो किसी के पास नहीं है. लेकिन श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को जाने क्यों लगा कि उन्हें इसका जवाब मिल जाएगा. सो उन्होंने ममता बनर्जी से ही पूछ डाला कि क्या वही लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की तरफ से पीएम पद की उम्मीदवार बनेंगी. जवाब मिला या नहीं ये आगे बताएंगे, पहले ये बताएं कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति का सवाल वीडियो की शक्ल में वायरल हो गया है.
ममता बनर्जी से श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने पूछा, '2024 में विपक्ष की लीडर आप होंगी?' जवाब भी जान लें
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने INDIA गठबंधन की लीडरशिप को लेकर ममता बनर्जी से सवाल किया था.
ये भी पढ़ें: MOTN सर्वे: योगी, केजरीवाल, ममता या स्टालिन? देश के सबसे लोकप्रिय CM का पता चल गया
श्रीलंका के PM ने सवाल कियादरअसल ममता बनर्जी 12 दिन के लिए दुबई और स्पेन के दौरे पर हैं. 13 सितंबर को उन्होंने दुबई से स्पेन के लिए उड़ान भरी. दुबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाक़ात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई. आजतक से जुड़ीं सूर्याग्नि रॉय की खबर के मुताबिक, ममता बनर्जी ने बताया कि दुबई में एयरपोर्ट लाउंज में श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने उन्हें देखकर कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया. वो उनके अभिवादन से अभिभूत हो गईं और उन्हें कोलकाता में होने जा रहे बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट के लिए आमंत्रित किया.
ममता ने बताया कि रानिल विक्रमसिंघे ने उन्हें भी श्रीलंका आने के लिए आमंत्रित किया. इसी दौरान, रानिल ने ममता से बड़ी विनम्रता से पूछा,
“क्या आप 'INDIA' गठबंधन का नेतृत्व करेंगी?”
इस सवाल पर ममता ने हंसकर जवाब दिया,
“ये लोगों पर निर्भर करता है. अगर लोगों का समर्थन मिला, तो हम कल जरूर सत्ता में आएंगे.”
ये भी पढ़ें: विपक्षी एकता का बेड़ा गर्क? अधीर रंजन बोले- ‘TMC चोरों की पार्टी, कांग्रेस जी हुजूरी नहीं करेगी’
INDIA गठबंधन का नेता कौन होगा?2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी NDA के मुकाबले में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 'INDIA' गठबंधन बनाया है. शुरू में कांग्रेस, TMC, NCP, शिवसेना (उद्धव गुट), RJD, AAP, JDU, CPI, CPM, JMM समेत 26 दल INDIA में शामिल हुए थे. बाद में दो दल और शामिल हुए. इस गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. इसे लेकर BJP लगातार 'INDIA' पर निशाना साध रही है.
वीडियो: इंडिया vs भारत की बहस पर भड़के अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी और ममता ने पूछा- कहां-कहां से बदलेंगे नाम?