2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार, 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. कुल 57.51% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73% और सबसे कम महाराष्ट्र में 49.01% मतदान हुआ है.
राज्यवार वोटिंग प्रतिशत-
पश्चिम बंगाल- 73%
लद्दाख- 67.15%
झारखंड- 63%
ओडिशा- 60.72%
उत्तर प्रदेश- 57.79%
जम्मू-कश्मीर- 54.67%
बिहार- 52.60%
महाराष्ट्र- 49.01%