The Lallantop

BJP, कांग्रेस, TMC के टॉप-5 इलेक्टोरल बॉन्ड डोनर्स की लिस्ट आई, कुछ नाम चौंका देंगे!

SBI ने 21 मार्च को Electoral Bond के एल्फा न्यूमेरिक कोड्स की जानकारी साझा की. इसके बाद ये पता चल गया है कि किस कंपनी या व्यक्ति ने किसको कितना चंदा दिया है.

post-main-image
BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा चंदा मिला है. (फोटो: इंडिया टुडे)

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SBI ने 21 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक कोड्स की जानकारी साझा की. इन कोड्स के जरिए यह पता चला कि किस कंपनी या व्यक्ति ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए किस पार्टी को कितना चंदा दिया. इससे पहले SBI द्वारा चुनाव आयोग को शेयर की गई जानकारी में यह पता चला था कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला. और सबसे ज्यादा चंदा देने वाले लोग या कंपनी कौन हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको सबसे ज्यादा चंदा पाने वालीं राजनीतिक पार्टियां और उनके पांच सबसे बड़े डोनर्स के बारे में बताएंगे.

इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टियों की लिस्ट में BJP सबसे आगे है. BJP को बॉन्ड से लगभग 8,252 करोड़ रुपये मिले हैं. बीजेपी को चंदा देने वाली टॉप 5 कंपनियां हैं -

कंपनीचंदा (करोड़ में)
Megha Engineering and infra Limited584
Quick Supply Chain Limited375
Vedanta Limited230
Bharti Airtel Limited197
Madanlal Limited175


इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टी की फेहरिस्त में TMC दूसरे नंबर पर है. TMC को बॉन्ड से लगभग 1,705 करोड़ का चंदा मिला है. TMC को चंदा देने वाली शीर्ष 5 कंपनियां हैं -

कंपनीचंदा (करोड़ में )
Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd542
Haldia Energy Ltd281
Dhariwal Infrastructure Ltd90
MKJ Enterprises Ltd46
Avees Trading and Finance Pvt Ltd45

इस लिस्ट में तीसरा नाम कांग्रेस पार्टी का है. कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड से लगभग 1,952 करोड़ रुपये की आमद हुई है. कांग्रेस के लिए बॉन्ड खरीदने वाली 5 सबसे बड़ी कंपनियां हैं -

कंपनीचंदा (करोड़ में )
Vedanta Ltd125
Western UP Power Transmission Co Ltd110
MKJ Enterprises Ltd91
Yashoda Super Speciality Hospital64
Avees Trading and Finance Pvt Ltd53

के चंद्रशेखर राव की BRS इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये चंदा पाने वाली पार्टियों की सूची में चौथे पायदान पर है. BRS ने बॉन्ड के जरिये 1,408 करोड़ रुपये जुटाये हैं. BRS को चंदा देने वाली टॉप 5 कंपनियां हैं -

कंपनीचंदा (करोड़ में )
Megha Engineering and infra Limited195
Yashoda Super Speciality Hospital94
Chennai Greenwoods Pvt Ltd50
Dr Reddy's Laboratories Ltd32
Hetero Drugs Ltd30

नवीन पटनायक की BJD इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये चंदा पाने वाली पार्टियों में पांचवे नंबर पर है. BJD को बॉन्ड से 1,020 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. BJD को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले 5 डोनर्स हैं-

कंपनीचंदा (करोड़ में )
Essel Mining and Inds Ltd174
Jindal Steel and Power Ltd100
Utkal Alumina International Ltd70
Rungta sonsp Ltd50
Mssn mohanty45

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये सबसे ज्यादा चंदा जुटाने वाली पार्टियों में अगला नाम है एमके स्टालिन की पार्टी DMK का. इस पार्टी ने बॉन्ड के जरिये 677 करोड़ जुटाये हैं. DMK के टॉप 5 डोनर्स हैं - 

कंपनीचंदा (करोड़ में )
Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd503
Megha Engineering and infra Limited85
Westwellgases Pvt Ltd8
Askus Logistics Pvt Ltd7
Fertilel Foods Pvt Ltd5

बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले टॉप-10 डोनर्स ने 2,119 करोड़ रुपए दान दिए हैं. भाजपा को मिले कुल चंदे का 35 प्रतिशत टॉप-10 डोनर्स ने दिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग प्राईवेट लिमिटेड है. इस कंपनी ने 1,368 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं.

वीडियो: ‘एफिडेविट दें कि कुछ नहीं छिपाया..’ CJI चंद्रचूड़ ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI को अब क्यों हड़का दिया?