The Lallantop

लकड़ी के दरवाजों में शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे थे, पुलिस ने 'पुष्पागिरी' निकाल दी!

शराब तस्करी का अनोखा जुगाड़ वायरल

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

शराब तस्कर और पुलिस में तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाला मामला चलता रहता है. हर बार तस्कर शराब की तस्करी के अनोखे तरीके (Social Media Viral Video) अपनाते रहते हैं. जब बात ड्राई स्टेट की हो तो तस्कर नए-नए पुष्पा स्टाइल को अपनाने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. शराब तस्करों की इस तस्करी के कई अनोखे वीडियो सामने आते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो वायरल (Alcohol Viral Video) है. वीडियो में दिख रहा है कि तस्कर लकड़ी के दरवाजों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे हैं. 

वही दरवाजे जो आपके और हमारे घरों में लगे होते हैं. दरवाजों की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो दिल्ली का है. ये तस्कर पंजाब ब्रैंड की शराब की बोतलें टेंपो में लादकर दिल्ली से बिहार ले जा रहा थे. पुलिस को किसी ने सूचना दे दी और फिर आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने शराब तस्करों को पकड़ा. पुलिस ने बता दिया कि ऐसे तस्करी करके आप फिल्मों में ही बच सकते हैं. असल लाइफ में तस्करों ने ऐसे कारनामों को अंजाम दिया तो पुलिस ने उन्हें बता दिया. पहले आप भी वायरल वीडियो देखिए...

सूचना के आधार पर पुलिस ने जनता फ्लैट सेक्टर-25, रोहिणी के पास टेंपो को रोका. इसमें दो लोग ड्राइवर रोशन और सर्वजीत सिंह बैठे हुए थे. टेंपों में कुल छह प्लाईवुड के दरवाजे थे. पुलिस की टीम ने सभी दरवाजों को छेनी और हथौड़े की मदद से खोला. खोलते ही पुलिस के भी होश उड़ गए. दरवाजों की प्लाई हटाते ही पुलिस को शराब की हजारों बोतलें मिलीं. इनकी कीमत लाखों रुपये में थी. बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- भगवंत मान पर लगा शराब पीकर प्लेन में बैठने का आरोप तो AAP क्या बोली?