एक नींबू की कीमत क्या होती है. अगर वो नींबू बहुत पुराना हो तो? जिसे आप रखकर भूल गए हों. इंग्लैंड में एक आदमी को घर में नींबू मिला. एक दो साल पुराना नहीं, 285 साल पुराना. नींबू की निलामी हुई. क्या आप इतना पुराना नींबू खरीदेंगे? अगर हां तो कितने रुपए देंगे? 1000 ज्यादा से ज़्यादा 5000. लेकिन, किसी ने इस नींबू को $1780 (लगभग ₹1,47,777 रुपए ) में खरीदा है.
अलमारी में मिला एक पुराना नींबू, कोई भी कूड़े में फेंक देता, लेकिन ये बिका डेढ़ लाख में, पता है कैसे?
एक बार सोचिए कि इस नींबू में ऐसा क्या था? जो ये इतना महंगा बिका. इसका भारत से क्या कनेक्शन निकला?

अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट UPI की रिपोर्ट के मुताबिक़ 285 साल पुराना नींबू एक 19वीं सदी की अलमारी की दराज में मिला है. इंग्लैंड के श्रापशायर में ब्रेटेल्स ऑक्शनीयर्स (Brettells Auctioneers ) ने बताया कि 19वीं सदी की अलमारी को एक परिवार नीलामी के लिए लेकर आया था. उनका कहना था कि ये अलमारी उनके अंकल की थी. उसी समय एक स्पेशलिस्ट अलमारी की फ़ोटोज़ खींच रहा था. उसी समय उसे एक दराज मे पीछे की तरफ़ एक नींबू मिला.
ये भी पढ़ें: 18 लीटर दूध देने वाली भैंस ऑनलाइन ऑर्डर की, और फिर... खेला हो गया
नीलामीकर्ताओं को पुराने नींबू की उम्र पता करने में कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि नींबू पर उसकी तारीख़ लिखी हुई थी. मतलब नींबू पर मैसेज में लिखा था,
"Given By Mr P Lu Franchini Nov 4 1739 to Miss E Baxter."
यानी,
“मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी ने 4 नवंबर 1739 को मिस ई बैक्सटर को ये दिया है.”
दी सन की रिपोर्ट के मुताबिक़ अलमारी को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि उसे तब के कोनोलियल इंडिया यानी भारतीय उपनिवेश से ब्रिटेन तोहफ़े के रूप में लाया गया था. नीलामीकर्ता डेविड ब्रेटेल ने कहा, "हमने सोचा कि हम थोड़ा मजाक करेंगे और इसे (नींबू) को £40-£60 (4200 रुपए तक) तक नीलामी में रखेंगे. लेकिन वो ज्य़ादा में बिका. "
रिपोर्ट के मुताबिक़ अलमारी $40 (3,320 रुपए) में बिकी.
ये भी पढ़ें: अपनी शादी में दूल्हा शराब पीकर नाचा, 'आज मेरे यार की शादी है' गाया और फिर सोता रह गया